• April 23, 2024 2:49 pm

Corona को लेकर नया SOP-रात 8 बजे से रहेगा Night Curfew-स्कूल रहेंगे बंद

By

Apr 7, 2021
Corona को लेकर नया SOP-रात 8 बजे से रहेगा Night Curfew-स्कूल रहेंगे बंद

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर बैठक के बाद कहा, ‘आपदा प्रबंधन’ की बैठक हुई है. कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ता जा रहा है. एहतियात के तौर पर शासन प्रशासन की नजर है. चर्चा हुई है और हालात में कुछ निर्देश दिए गए हैं. अभी बहुत कम निर्देश के साथ कुछ पाबंदी के निर्देश दिए गए हैं. राज्यवासियों से बाहर जाने वाले, बाहर से आने वाले सभी लोगों को पूरी तरीके से एहतियात बरतने का आग्रह करते हैं.’

सीएम ने कहा, ‘सरकार के निर्देश का ध्यान पूर्वक लोग पालन करें. संक्रमण में स्वास्थ्य सेवा कैसे जंग की तैयारी करें इसपर भी चर्चा हुई. हॉस्पिटल में 5 हजार बेड के इंतजाम का निर्देश दिया जा चुका है. अगर कोई संक्रमित हैं, कोई दिक्कत नहीं है तो होम आइसोलेशन में रहें. अस्पताल में जगह लेने की आवश्यकता नहीं है. सरकार के निर्देश का पालन करें, गंभीर हालत वाले ही अस्पताल में एडमिट हों, ताकि ज्यादा जरूरत वाले को सुविधा दिया जा सके.’

हेमंत सोरेन ने आगे कहा, ‘स्थिति पर नजर रखी जा रही है. फिलहाल चिंता का विषय जरूर है इसलिए सभी लोग मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बिना वजह भीड़ न लगाएं, नहीं तो सरकार कड़े निर्णय ले सकती है.’कोरोना को लेकर सीएम ने कहा, ‘ये समय लड़ने का नहीं समाधान निकालने का है. कोरोना संक्रमण के समय से ही राज्य में संसाधन की कमी रही है. समय के साथ सुधार हुआ है. वैक्सीन की जितनी जरूरत है उस अनुपात में कम है. इसका अनुपात बढ़ाया जाना चाहिए. अधिकारी भारत सरकार के लगातर सम्पर्क में हैं, हम भी केंद्र सरकार को पत्र लिखेगें.’

वहीं, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, ‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कोविड वैक्सीन को बढ़ाने की मांग हुई है. हमें तत्काल सेकेंड डोज की आवश्यकता है. अभी हमारे पास पौने दो लाख वैक्सीन है.’ बन्ना गुप्ता ने कहा, ‘रैमडबी दवा की आवश्यकता है, लेकिन उसकी काला बाजारी हो रही है, हमें उसकी जरूरत है और इसके लिए हम कीमत देने को तैयार हैं. झारखंड आदिवासी राज्य है इसलिए केंद्र के विशेष सहायता की आवश्यकता है. राज्य को सैनिटाइजर, मास्क, दवा ,वेंटीलेटर उपलब्ध कराया जाए.’

कोरोना संक्रमण को लेकर झारखंड सरकार का नया SOP-
राज्य भर के सभी दुकान रविवार को बंद रहेंगी.
स्कूल बंद रहेंगे और परीक्षाओं पर रोक नहीं रहेगी.
रात्रि के आठ बजे से दुकानें बंद रहेंगी.
दुकानदारों को नोटिस लगाने का आदेश. नो मास्क-नो एंट्री.
सभी जगह मास्क अनिवार्य होगा.
बिना मास्क के किसी भी भवन में प्रवेश पर रोक रहेगी.
जुलूस, प्रोसेशन, धरना-प्रदर्शन, मेला पर पाबंदी रहेगी.
खेलकूद के आयोजन बंद रहेंगे.
स्विमिंग पूल, जिम बंद रहेगा और प्रशिक्षण जारी रहेगा.
बैंक्वेट हॉल शादी के लिए ही उपयोग होगा. लेकिन शादी में 200 लोगों से अधिक के इक्टठा होने पर रोक रहेगी.
श्राद्ध में 50 लोग शमिल हो सकेंगे.
रेस्तरां में कुल क्षमता से 50 प्रतिशत लोग बैठ सकते हैं.
धार्मिक स्थल पर 50 प्रतिशत लोगों की ही अनुमति रहेगी. इस क्रम में सामाजिक दूरी का पालन और मास्क की अनिवार्यता रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *