• April 18, 2024 3:48 pm

नया थोक बाजार बनाया जा रहा:राजधानी के 2400 कारोबारियों ने थोक के लिए दुकानें मांगीं, आवेदन चैंबर को

23 दिसंबर 2021 | राजधानी में लगातार बढ़ रहे कारोबार के बाद 30 से ज्यादा व्यापारी संगठनों ने थोक कारोबार के लिए प्रशासन से 2400 नई दुकानें मांगी हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ चैंबर में आवेदन भी जमा हो गए हैं। डूमरतराई थोक बाजार के बाद राजधानी में नया थोक बाजार बनाया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन की ओर से रियायती दर में जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। दुकानें बनाने का काम भी सरकारी एजेंसी करेंगी। फिलहाल जमीन ढूंढने का काम छत्तीसगढ़ चैंबर और प्रशासन की टीम मिलकर कर रही है।

नया होलसेल कॉरीडोर कहां बनेगा, फिलहाल यह तय नहीं है। इसके लिए शहर के आउटर में बड़े जमीन तलाश जारी है। इस बार थोक बाजार ऐसी जगह पर बसाया जाएगा जहां जमीन ज्यादा एकड़ों में खाली हो। क्योंकि दुकानों की जरूरतें भी बहुत ज्यादा है। किस एसोसिएशन को कितनी दुकानों की जरूरत है इसके लिए चैंबर ने सभी व्यापारी संगठनों से आवेदन मंगाए थे। इसमें दवा, कपड़ा, स्टील, फुटवेयर, पॉलीथिन, किराना, थोक डिस्ट्रीब्यूटर संघ, अनाज, होम एप्लाइसेंस आदि संगठनों ने नए होलसेल कॉरीडोर में दुकानें मांगी है। आवेदनों के आधार पर तय हो गया है कि नए थोक बाजार में दुकानें 2500 से ज्यादा ही रखी जाएंगी, ताकि सभी संगठनों को दुकानें मिल सकें। व्यापारी संगठनों का दावा है कि नया होलसेल कॉरीडोर बनने के बाद कारोबार तो बढ़ेगा ही शहर के भीतर पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी। सरकारी एजेंसी ही इन दुकानों को बनाकर बेचेगी।

चैंबर में 1800 नए सदस्य बने
चैंबर भवन में बुधवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों को बताया गया कि नया होलसेल कारीडोर बनने के बाद जरूरतमंद व्यापारियों को पहले दुकान दी जाएगी। बैठक की शुरुआत में चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने चैंबर के कामकाज की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिर्फ रायपुर में ही नहीं बल्कि हर जिले में नया होलसेल कॉरीडोर बनेगा। कार्यकारिणी की बैठक में 1800 नए सदस्यों के आवेदनों को स्वीकार कर उन्हें चैंबर की सदस्यता दी गई है। चैंबर के संविधान में संशोधन और चैंबर सदस्यता के लिए नई समिति का गठन करने के प्रस्ताव को सहमति दी गई। यह समिति अब चैंबर संविधान में जरूरी बदलाव को तय करेगी। कोरोना काल और उसके बाद हुए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारिक हितों के लिए चैंबर की ओर से लगातार काम किए जा रहे हैं। बैठक में अजय भसीन, विक्रम सिंहदेव, मनमोहन अग्रवाल, उत्तम गोलछा, राजेंद्र जग्गी, राम मंधान, कन्हैया गुप्ता आदि मौजूद थे।

Source :-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *