• April 19, 2024 7:07 pm

नब्बे साल की बुजुर्ग ने कोरोना को हराया

ByPrompt Times

Nov 4, 2020
नब्बे साल की बुजुर्ग ने कोरोना को हराया
  • मेकाहारा से स्वस्थ होकर घर गईं

रायपुर 4 नवंबर 20/ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन आ रहे हैं और संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं। धमतरी जिले के गांव परेवा की 90 वर्ष की श्रीमती कोटा बाई भी गत माह कोविड-19 से संक्रमित हुई थी। लेकिन अब पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस अपने घर भी आ गईं। उनके रिश्तेदार श्री मोहन लाल धु्रव ने बताया कि वे कुछ दिनों से खाना नही खा रही थी ,जांच कराने पर कोरोना संक्रमित पाई गईंइसलिए उन्हे डाॅ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में भर्ती कराया गया। 15 दिनों तक इलाज होने के बाद वे ठीक हो गई और अब घर आ गई और बिना किसी की सहायता के  दैनिक कार्य स्वयं कर लेती हैं। श्री धु्रव ने बताया कि मेकाहारा में अच्छा इलाज मिलने से उनका पूरा परिवार खुश है और परिवार के सभी सदस्य कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हैं।

कोरोना की जांच तुरंत कराएं
एक हजार से अधिक सरकारी केन्द्रों में निःशुल्क एंटीजेन टेस्ट

आगामी ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ेगी, ऐसा सभी विशेषज्ञ बार-बार कह रहे हैं। दिल्ली में यह टंªेड सामने आने ही लगा है। इस वक्त सभी को सावधानी रखना और कोविड प्रोटोकाल का पालन करना बहुत जरूरी है।
स्वास्थ्य विभाग ने फिर अपील की है कि किसी को भी सर्दी,खांसी,बुखार ,थकान आदि लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सक को दिखाकर कोरोना जांच करवाएं। जल्द जांच कराने और इलाज शुरू होने से रिकवरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल 1018 शासकीय केन्द्रो  (स्वास्थ्य केन्द्रो, सामुदायिक भवनो तथा मोबाइल टीम) में कोविड -19 की एंटीजेन जांच की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त 489 शासकीय केन्द्रो में ट्रू नाट तथा 592 शासकीय केन्द्रो में आर टी पी सी आर जांच हेतु सेंपल भी  लिए जा रहे हैं ।

कोविड मृत्यु का 14 प्रतिशत 45 -60 आयु वर्ग का  है
पुरूषों के लिए अधिक घातक
सावधानी ही सुरक्षा

कोविड 19 का संक्रमण बुजुर्गाें और हाई रिस्क ग्रुप वालों केा अधिक हो रहा  है,यह अधिकांश लोगों को मालूम है। लेकिन 45 -60 वर्ष की उम्र वालों की भी मौत हो रही जो कुल कोविड मृत्यु का 14 प्रतिशत है और यह संख्या घातक है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में ये आंकड़े जारी किए हैं।  रिपोर्ट के अनुसार कुल कोविड से मरने वालों में 70 प्रतिशत मृतक पुरूष हैं। 17 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 18-25 आयु वर्ग में यह दर एक प्रतिशत है।
इसलिए समझदारी इसी में है कि वैक्सीन के आते तक सोशल वैक्सीन जो सबके हाथ में है उसका प्रयोग करें। बाहर जाते समय मास्क पहनना,लोगों से दो गज की दूरी रखना,भीड़ की जगहों से बचना,सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थ्ूाुकना, समय ≤ पर हाथ साबुन पानी से 20 सेंकड तक धोना  जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *