• April 18, 2024 9:56 am

नो रूम इन फ्लाइट्स-फ्लाइट्स में लौटी रौनक, लेकिन इस बार भी किराया आसमान में पहुंचा

23 अक्टूबर 2021 | ये खबर यात्रियों और एविएशन इंडस्ट्रियलिस्ट को सुकून देने वाली है। हो भी क्यों ना आखिर लंबे समय बाद इंडस्ट्री में इस दिवाली पर जबरदस्त बूम आएगा। एयरलाइंस घाटे की भरपाई करने वाली हैं और इसी वजह से कारण किराए की दरें बहुत ज्यादा कर दी गई है। पिछले डेढ़ साल से ज्यादा समय से कोरोना महामारी ने एविएशन इंडस्ट्री की जैसे कमर तोड़ी हुई है। लेकिन इस बार दिवाली पर फ्लाइट्स में जबरदस्त रौनक लौटने वाली है। इसकी झलक अभी से दिखने लगी है।

देश के मेट्रो सिटीज से जयपुर आगमन के लिए फ्लाइट्स में किराए की दरें 2 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी हटहैं। यूं तो हर साल दिवाली पर हवाई किराया ज्यादा बढ़ जाता है, लेकिन पिछले साल दिवाली पर हवाई किराए की दरें सामान्य ही रही थीं। कोरोना ने एविएशन सेक्टर को दूसरी लहर के दौरान बुरी तरह प्रभावित किया था। मई माह के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन की संख्या महज से 3 से 4 पर सिमट गई थी और यात्रियों की संख्या भी रोजाना 500 से 600 के बीच ही सिमटकर रह गई थी। हालांकि नवरात्रि के बाद इसमें अच्छा उछाल देखने को मिला है।

नवरात्रि के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 45 फ्लाइट्स का संचालन हुआ है और यात्रीभार करीब 9 हजार के आस-पास चल रहा है। दिवाली पर फ्लाइट्स की यह संख्या 60 से अधिक होने की उम्मीद है। साथ ही रोजाना का यात्रीभार भी 14 से 15 हजार तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। उधर यात्रियों की बढ़ती संख्या और बुकिंग का फायदा उठाते हुए एयरलाइंस ने भी एक बार फिर हवाई किराए की दरें बढ़ा दी हैं। हालांकि डीजीसीए मनमानी बढ़ोतरी पर पहले भी एयरलाइंस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता था। वहीं अब तो हवाई किराए की न्यूनतम और अधिकतम सीमा का भी निर्धारण हो चुका है।

हवाई किराए पर एक नजर-

बेंगलुरु से जयपुर : 6 फ्लाइट उपलब्ध : 31 अक्टूबर को 7488 से शुरू, 1 नवंबर को 7488 से 14627 रुपए किराया।
अहमदाबाद से जयपुर : रोज 4 फ्लाइट उपलब्ध : 1 नवंबर को 10206 से 11886 रुपए, 3 नवंबर को 10836 से लेकर 11886 रु.।

मुंबई से जयपुर : रोज 10 फ्लाइट उपलब्ध 1 नवंबर को 5102 से शुरू, 2 नवंबर को 6258 से लेकर 7938 रुपए किराया।

पुणे से जयपुर : 2 फ्लाइट उपलब्ध 1 नवंबर को 11847 रुपए किराया, 2 नवंबर को 10053 रुपए किराया।

हैदराबाद से जयपुर : 4 फ्लाइट उपलब्ध : 1 नवंबर को 6132 रुपए, 2 नवंबर को 6132 से लेकर 9808 रुपए
कोलकाता से जयपुर : रोज 5 फ्लाइट उपलब्ध : 1 नवंबर को 6487 रुपए, 3 नवंबर तक 6488 रुपए किराया।

दिल्ली से जयपुर: रोज 10 फ्लाइट उपलब्ध
1 नवंबर को किराया 3434 रुपए, 2 नवंबर को किराया 2890 से लेकर 3434 रुपए।

इधर… दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई से जयपुर आना हुआ सस्ता

ऐसा नहीं है कि सभी शहरों से हवाई किराया बढ़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोलकाता, चेन्नई और दिल्ली ऐसे शहर हैं, जहां से इस दिवाली पर जयपुर आगमन के लिए किराए में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। इन शहरों से जयपुर आगमन के लिए किराया पुराने दिनों की तरह सामान्य ही लग रहा है। दिल्ली के लिए तो हालात और भी बेहतर हुए हैं। दिल्ली के लिए फिलहाल रोज 6 फ्लाइट हैं, दिवाली से पहले इनकी संख्या 10 हो जाएगी। ऐसे में दिवाली पर दिल्ली से जयपुर आगमन और भी सस्ता पड़ेगा। हालांकि कुछ ऐसे शहरों से जयपुर आगमन का किराया ज्यादा है, जहां के लिए केवल एकमात्र फ्लाइट ही चलती हैं। सूरत और लखनऊ आदि शहरों से एकमात्र फ्लाइट होने से जयपुर आगमन महंगा पड़ रहा है।

Source ;- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *