• April 26, 2024 3:44 am

गुजरात के एक गांव में अभी तक कोरोना का एक भी मामला नहीं मिला

ByPrompt Times

Apr 14, 2021

– अमरेली जिले के गांव शियाल बैट में आत्मअनुशासन से अभी तक बचे हैं ग्रामीण
– स्वास्थ्य विभाग गांव में लगातार कर रहा लोगों की कोरोना जांच और टीकाकरण

अहमदाबाद,13 अप्रैल। एक तरफ पूरे देश के साथ गुजरात में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस गंभीर संकट में भी गुजरात में कई गांव ऐसे हैं, जो आत्मअनुशासन और सावधानी बरत कर आज भी कोरोना से बचे हैं। ऐसा ही एक गांव अमरेली जिले के अंतर्गत शियाल बैट है, जहां अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। सोमवार को पूरे राज्य में कोरोना के छह हजार से अधिक मामले सामने आए जबकि 55 रोगियों की मौत हुई है।

गुजरात के तटीय द्वीप पर स्थित शियाल बैट गांव की आबादी लगभग छह हजार से अधिक है और गांववासियों का मुख्य व्यवसाय मछली पकड़ने का है। स्वास्थ्य विभाग ने यहां लगातार जांच कर रही है और टीकाकरण शिविर भी चला रही है। निजी नाव के माध्यम से शियाल बैट गांव तक पहुंच जा सकता है। शियाल बैट गांव के लोग कई महीनों तक बाहर नहीं जाते हैं। वे समय-समय पर खरीदारी के लिए राजुला या जाफराबाद क्षेत्र में आते हैं ताकि वे अधिक लोगों के संपर्क में न आएं।

शियाल बैट के सरपंच हमीरभाई शियाल ने बताया कि कोरोना प्रकोप के बाद आज तक हमारे गांव में कोई भी कोरोना की चपेट में नहीं आया। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया चल रही है और अब तक 500 से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। अमरेली के जिला चिकित्सा अधिकारी एके सिंह ने बताया कि शियाल बैट में कोरोना का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *