रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 46167 मतों से विजयी रहे, उन्हें 89220 मत प्राप्त हुए। पराजित कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा को 43053 वोट मिले। जबकि तीसरे नंबर पर नोटा रहा जिसे 1147 मत मिले। भाजपा व कांग्रेस को छोड़कर कुल 28 प्रत्याशी निर्दलीय मैदान में थे लेकिन खास बात ये हैं कि कोई भी नोटा को नही पछाड़ पाये। सर्व आदि दल के अंकुश बरियेकर जिन्हे कुल 681 मत मिले बाकी अन्य प्रत्याशी 500 का आंकड़ा भी नहीं छू पाये।
19 राउंड में से सिर्फ दो राउंड में नोटा पीछा रहा, उनमें चौथे राउंड में सर्व आदि दल के अंकुश बरियेकर को 95 वोट मिले जबकि नोटा को 35, 10वें राउंड में भी बरियेकर को 92 व नोटा को 60। इसके बाद 19वें राउंड में अंकुश बरियेकर और नोटा को 36-36 मत प्राप्त हुए।