• March 29, 2024 7:47 pm

नोवाक जोकोविच ने जीती ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियनशिप

By

Feb 22, 2021
नोवाक जोकोविच ने जीती ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियनशिप
Share More

सर्बिया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस का पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब जीत लिया है. रूसी डानिल मेद्वदेव को उन्होंने सीधे सेटों में 7-5, 6-2, 6-2 से मात दी.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस में उनकी ये नौवीं और ग्रैड स्लैम 18वीं जीत है. इसके साथ ही वो रफाल नडाल और रोजर फेडरर के एक कदम और नज़दीक पहुंच गए हैं. नडाल और फेडरर अब तक 20 ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता जीत चुके हैं.

जहां कोरोना महामारी के कारण मैच देखने के लिए कम ही दर्शक स्टेडियम तक आ रहे थे वहीं मेलबर्न के रेड रोवर अरीना में हो रहे इस मैच को देखने के लिए क़रीब साढ़े सात हज़ार दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे.

जीत के बाद जोकोविच ने कहा, “बीते महीने जो कुछ हुआ और उसके बाद जिस तरह खिलाड़ी आस्ट्रेलिया पहुंचे वो किसी के लिए आसान नहीं था, मुझे खुशी है कि इन सबके बीच ये प्रतियोगिता कामयाब रही है. मुझे लगता है कि आयोजकों के लिए हमें यहां आने देना और पूरी व्यवस्था करना आसान नहीं रहा होगा.”

मेद्वदेव के बारे में उन्होंने कहा, “हम एक साथ वक्त बिताते थे और प्रैक्टिस करते थे. लेकिन बीते दो सालों में हमारी बातचीत कम हो गई लेकिन मुझे खुशी है कि हम मैच में साथ थे. मेद्वदेव, आप मुझे कोर्ट के बाहर ही अच्छे लगते हैं, मैं मानता हूं कि कोर्ट के भीतर मेरे सबसे मुश्किल प्रतिद्वंदियों में से एक आप हैं. आप भी एक दिन ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतेंगे, बस थोड़ा और इंतज़ार…”

वहीं मेद्वदेव ने कहा, “मैं चाहता था कि आज का मैच लंबा खिंचे और दर्शकों का मनोरंजन हो लेकिन दुख है कि मैं ऐसा नहीं कर सका.”

जोकोविच के बारे में उन्होंने कहा, “जब मैं पहली बार नोवाक जोकोविच से मिला था मैं विश्व में 500वीं या 600वीं वरीयता प्राप्त था और वो नंबर एक पर थे. मैं सोचता था कि उन्हें मेरा नाम भी याद कहां होगा. मैं शर्मा रहा था और वो मुझसे एक मित्र की तरह बात कर रहे थे.”

BBC


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *