• April 25, 2024 5:17 am

अब रेल कर्मियों के बच्चे करेंगे मेडिकल, इंजीनियरिग व बोर्ड परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी

ByPrompt Times

Apr 10, 2021
अब रेल कर्मियों के बच्चे करेंगे मेडिकल, इंजीनियरिग व बोर्ड परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी

आसनसोल : दक्षिण पूर्व रेल प्रबंधन के पहल पर रेल कर्मचारियों के बच्चे मेडिकल, इंजीनियरिग व बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी नि:शुल्क कर सकेंगे।

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के आद्रा मे स्थित नॉर्थ इंस्टीच्यूट में आदर्श शैक्षिक योजना का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। इसका उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार ने किया। इस योजना के अंतर्गत कीटजी, आसनसोल द्वारा आद्रा स्थित नॉर्थ इंस्टीच्यूट में रेलवे एवं गैर रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को आइआइटी, जेईई व मेडिकल एंट्रेंस के अलावा बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इस योजना के तहत रेलवे कर्मचारियों के बच्चे जो रेलवे विद्यालयों में पढ़ते हैं, उन्हें निश्शुल्क प्रशिक्षण प्रदान दिया जाएगा। वही दूसरी ओर रेलवे कर्मचारियों के बच्चे जो गैर रेलवे विद्यालयों मे पढ़ते हैं उनके लिए 15 प्रतिशत स्कॉलरशिप दिया जाएगा। इस योजना के उद्घाटन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक धनेश्वर मोहंता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. ऋषभ सिन्हा आदि उपस्थित थे। शिक्षित होकर ही बच्चे बनेंगे देश के जिम्मेदार नागरिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *