• April 25, 2024 4:55 pm

मध्य प्रदेश में अब भारी बारिश के आसार

ByPrompt Times

Aug 21, 2020
मध्य प्रदेश में अब भारी बारिश के आसार

भोपाल। बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार को छत्तीसगढ़ के नजदीक पहुंच गया है। मानसून द्रोणिका (ट्रफ) जबलपुर से होकर गुजर रही है। इन दो सिस्टम के कारण प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन, सागर, इंदौर संभाग में कहीं-कहीं अतिवृष्टि भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक इंदौर में 30, उज्जैन में 27, खरगोन में 20, उमरिया में 17, रतलाम में 11, सीधी में आठ, मलाजखंड में छह, पचमढ़ी में चार, ग्वालियर में 2.9, दमोह में दो, सागर, खजुराहो, मंडला, बैतूल में एक मिमी बारिश हुई।

भोपाल में शाम ढलने के बाद तेज बौछारें पड़ीं। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि दो सिस्टम सक्रिय होने के कारण प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। गुरुवार रात से ही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बौछारें पड़नी शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद में और शनिवार को सागर, उज्जैन व इंदौर में तेज बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *