• March 29, 2024 1:49 pm

UP के मदरसों में अब नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप, सरकार ने बंद की स्कीम, जानिए क्यों?

Share More

28 नवंबर 2022 |  केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है. केंद्र ने यूपी के मदरसों में पढ़ाई कर रहे पहली से आठवीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप को बंद कर दिया है. अभी तक पहली से पांचवीं क्लास तक पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को 1000 रुपये स्कॉलरशिप दी जाती थी, जबकि जो स्टूडेंट्स छठी से आठवीं क्लास तक पढ़ाई कर रहे थे, उन्हें उनके कोर्स के हिसाब से स्कॉलरशिप मुहैया कराई जाती थी. पिछले साल मदरसों में पढ़ने में 5 लाख स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप का फायदा मिला था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पांच लाख स्टूडेंट्स 16,558 मदरसों में पढ़ाई कर रहे थे. दरअसल, Central Govt ने बताया है कि आखिर स्कॉलरशिप को बंद क्यों किया गया. केंद्र ने बताया कि पहली से आठवीं क्लास के बच्चों को ‘शिक्षा के अधिकार’ के तहत फ्री में एजुकेशन मुहैया कराई जाती है.

मदरसों में पढ़ने वाले इन बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मिड-डे मील और बुक्स भी फ्री में उपलब्ध कराया जाता है. सरकार ने मुताबिक, सिर्फ इतना ही नहीं इसके अलावा स्टूडेंट्स को उनकी जरूरत का हर एक समान दिया जाता है. इस वजह से स्कॉलरशिप को बंद किया जा रहा है.

इन स्टूडेंट्स को मिलती रहेगी स्कॉलरशिप

हालांकि, 9वीं और 10वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. इस संबंध में उनके द्वारा दिए जाने वाले एप्लिकेशन को भी आगे बढ़ाया जाएगा. बताया गया है कि शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स से स्कॉलरशिप के लिए एप्लिकेशन मांगे थे. एप्लिकेशन के लिए आखिरी तारीख 15 नवंबर थी. मदरसों की तरफ से एप्लिकेशन भी दिए गए, लेकिन अब इस प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है. सिर्फ 9वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी.

इससे पहले यूपी में मदरसों के सर्वे को लेकर खासा बवाल देखने को मिला था. सरकार ने कहा था कि मदरसों में सर्वे इसलिए कराया जा रहा है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि वहां किन सुधारों को करने की जरूरत है. हालांकि, इसके बाद भी इस सर्वे को लेकर विवाद देखने को मिला. ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि स्कॉलरशिप बंद होने को लेकर भी बवाल देखने को मिल सकता है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष ”   

Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *