• January 15, 2025 6:19 pm

गैर-मान्यता प्राप्त कोर्स संचालन के विरोध में NSUI ने घेरा रावतपुरा विश्विद्यालय

Share More

रायपुर। रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में गैर-मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों के संचालन के खिलाफ एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया है। जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में छात्रों ने मान्यता की मांग को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव किया।
गैर-मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों का मामला
प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि विश्वविद्यालय में बीएमएलटी, डीएमएलटी, डायलिसिस और ऑप्टोमेट्री जैसे पाठ्यक्रमों में सैकड़ों छात्रों का प्रवेश लिया गया है। इनमें से करीब 60 छात्रों ने अपना कोर्स पूरा कर लिया है। लेकिन जब ये छात्र राज्य पैरामेडिकल काउंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन कराने जाते हैं, तो उन्हें यह कहकर मना कर दिया जाता है कि ये पाठ्यक्रम गैर-मान्यता प्राप्त हैं।
इससे छात्रों को राज्य सरकार द्वारा जारी विभिन्न नौकरियों में आवेदन करने का मौका नहीं मिल रहा है। गोस्वामी ने बताया कि रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के पास छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से कोर्स संचालन की मान्यता या एनओसी नहीं है। यह छात्रों के साथ धोखाधड़ी है।
एक सप्ताह का अल्टीमेटम
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से बातचीत करते हुए चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर कोर्स संचालन के लिए आवश्यक सरकारी दस्तावेज और मान्यता की प्रतियां उपलब्ध नहीं कराई गईं, तो एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता
कार्यक्रम में एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष शिवांक सिंह, प्रशांत चंद्राकर, जिला महासचिव भूपेंद्र साहू, दिव्यांश श्रीवास्तव, विवेक जोशी, हर्षित शिवेंद्र समेत सैकड़ों छात्र मौजूद थे।
एनएसयूआई की इस कार्रवाई से गैर-मान्यता प्राप्त कोर्स संचालित करने वाले शैक्षणिक संस्थानों पर दबाव बढ़ने की संभावना है। छात्रों ने भी इस मुद्दे पर जल्द समाधान की मांग की है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *