• April 26, 2024 4:55 am

रायपुर पहुंचते ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कहा- हाय छत्तीसगढ़

By

Feb 27, 2021
रायपुर पहुंचते ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कहा- हाय छत्तीसगढ़

रायपुर। पांच मार्च से शुरू होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 में अपना जादू बिखरने के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। शुक्रवार शाम सात बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल पर इंग्लैंड के खिलाड़ी पहुंचे। पीपीई किट पहनकर विमानतल से बाहर निकलते ही उन्होंने हाथ हिलाते हुए ‘हाय छत्तीसगढ़’ कहा।

स्वामी विवेकानंद विमानतल से इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों को ले जाने के लिए तीन गाड़ियां आई थीं। ये खिलाड़ी अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर नवा रायपुर स्थित होटल मे फेयर में पहुंचे। बताया जा रहा है कि वहां इन खिलाड़ियों की कोरोना जांच की गई और इसके बाद खिलाड़ी बायो बबल में ही क्वारंटाइन रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को इंग्लैंड के खिलाड़ियों में फिलिप मस्टर्ड, कबीर अली, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस्टोफर पावल स्कोफील्ड, रयान जे साइडबाटम, मैथ्यू जेम्स होगार्ड, जेम्स रिचर्ड टिंडल, मोंटी पनेसर पहुंचे। बताते चलें कि टूर्नामेंट में इंडिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर भाग लेंगे।

इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा एक बार फिर आमने-सामने होंगे। वहीं, सचिन और सहवाग की जोड़ी मैदान में खेलते हुए दिखेगी। दिग्गज क्रिकेटर पांच मार्च से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 में अपना जादू बिखेरेंगे। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 मार्च तक कुल 15 मैच खेले जाएंगे।

कम रखे गए टिकटों के दाम
भारत के साथ शुरू होने वाले मैच के टिकट 500 रुपये से शुरू होंगे। वहीं, अन्य देशों के मैच के टिकट 100 रुपये से शुरू होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट की दर 500 रुपये से शुरू होगी। भारत के साथ होने वाले मैच की टिकट चार कैटेगरी में 500, 700, 1000 और 1500 रुपये होगी। वहीं दूसरे देशों के मैच 100 व 200 रुपये होगी। इस तरह से देखा जाए, तो टिकटों की कीमत काफी कम रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *