• April 19, 2024 2:33 pm

वृंदावन की तर्ज पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी में जुटा श्रीश्याम मंडल

28 जुलाई 2022 1956 में दानवीर सेठ किरोड़ीमल ने गौरीशंकर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुरुआत किए थे तब से लेकर अब तक दानवीरों की नगरी में यह परंपरा चली आ रही है। अब श्याम मंडल समिति ने इसे आगे बढ़ाते हुए सन 1975 के बाद श्याम मंदिर प्रांगण में झुलाउत्सव मनाते आ रहे हैं। इस समिति के पदाधिकारियों झव लेकर सदस्त शहर के गणमान्य नागरिकों में शुमार है। आलम यह है कि यह आयोजन देश मे वृंदावन के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ही उसी तर्ज पर धूमधाम से मनाया जाता है किंतु दो साल से कोरोना की वजह से इस पर ब्रेक लग गया था पर अब फिर से इसकी तैयारियां युद्घ स्तर में हो रही है जिसमे कलकत्ता के कारीगरों द्वारा स्वचलित झांकिया बना रहे है।

गौरतलब हो कि प्रदेश की ख्यातिलब्ध सामाजिक धार्मिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था श्री श्याम मंडल द्वारा संजय काम्पलेक्स स्थित श्याम बगीची में 17 अगस्त से 22 अगस्त तक 26 वें ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव का आगाज करने की तैयारी में आयोजन समिति जुट गई है। जिले में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महाउत्सव को देखने छत्तीसगढ प्रदेश ही नहीं अपितु दूसरे राज्यों से भी हजारो लाखों दर्शनार्थी यहां बहुतायत संख्या में आते हैं। दरअसल यह मथुरा वृंदावन के बाद देश उसी तर्ज पर रायगढ़ में ही ऐसा उत्सव समिति के पदाधिकारियों से लेकर अन्य जानकार लोग गाहे बगाहे बयानगी करते रहे है। यहां श्याम मंडल द्वारा आयोजित गरिमामयी, हाईटेक स्वचलित नयनाभिराम झांकिया हर वर्ग से जुड़ा रहता है। आयोजन समिति से जुड़े राजेश अग्रवाल चिराग अध्यक्ष, सचिन बंसल,ल सचिव

गुलाब डालमिया के संरक्षण में यह आयोजन हो रहा है। जिसमें इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ी परंपरा की अनूठी झांकियों का उद्घाटन करने का न्यौता भी देने की बात कहे है। विदित हो कि इससे पहले तत्कालीन राज्यपाल, मुख्यमंत्री, ने भी रायगढ़ की श्री कृष्ण जन्मोत्सव की प्रसंसा कर चुके है।

परंपरा को आगे बढ़ा रही श्याम मंडलः जन्माष्टमी में झांकी मेले को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान श्याम मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि झांकी और जन्माष्टमी मेले की शुरुआत स्व सेठ किरोड़ीमल ने आरम्भ की थी इस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए 26 वर्षो से निंरतर श्याम बगीची में झांकियो का मेला लग रहा है जिसमे पड़ोसी राज्य से भी लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते है। लेकिन दो साल कोरोना की वजह से यह आयोजन नही हो पाया था इस वजह से इसे इस बार पुनः भव्य स्वरुप में किया जाएगा।

source”नईदुनिया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *