एमएस धोनी की टीम ने हर जगह परचम लहराया है. फिर चाहे वो भारतीय क्रिकेट टीम हो या फिर आईपीएस की चेन्नई सुपर किंग्स. आज का दिन चेन्नई सुपर किंग्स टीम और उनके फैंस के लिए बेहद खास है.
चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज के दिन 14 साल पहले यानी 2010 में एमएस धोनी की टीम एक बड़ी ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी. यह वही साल था जब सुपर किंग्स ने आईपीएल 2010 की ट्रॉफी जीती थी और चैंपियंस लीग ट्वेंटी 20 में खेलने उतरी थी. जहां चेन्नई की टीम चैंपियंस लीग ट्वेंटी 20 ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने में सफल रही थी.
चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 का फाइनल मैच 26 सितंबर 2010 को हुआ था. इस फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना वॉरियर्स से हुआ था. चेन्नई ने यह फाइनल मैच जीत लिया था. यह पहला मौका था जब किसी टीम ने एक ही साल में आईपीएल ट्रॉफी और चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 ट्रॉफी जीती हो. मुरली विजय चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 2010 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. इसके अलावा उन्होंने फाइनल मैच का प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता था. रविचंद्रन अश्विन चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 2010 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था.
चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 2010 फाइनल मैच की हाइलाइट्स
वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए. जिसमें वॉरियर्स के लिए कप्तान डेवी जैकब्स ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. वॉरियर्स के लिए मुथैया मुरलीधरन ने 3 विकेट लिए थे.
जवाब में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार शुरुआत की. ओपनर माइकल हसी ने नाबाद 51 और मुरली विजय ने 58 रन बनाए थे. 19 ओवर में चेन्नई ने दो विकेट खोकर 132 रन बना लिए थे और यह फाइनल मैच जीत लिया था.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना दूसरा चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 खिताब 2014 में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीता था.
SOURCE – PROMPT TIMES