• April 25, 2024 7:53 am

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सेना के बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। फिलहाल, गिरफ्तार किए गये आतंकवादी से पूछताछ की जा रही है

By

Jan 4, 2021
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सेना के बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। फिलहाल, गिरफ्तार किए गये आतंकवादी से पूछताछ की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुलगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया और उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। सेना के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादी को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के हतीपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी के कब्जे से एक चीनी पिस्तौल, एक चीनी हथगोला, 28 राउंड और एक जर्मन कम्पास बरामद किया गया।
वहीं दो सप्ताह पहले लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में सरेंडर कर दिया था। पुलिस सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान परिवारों की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया था। कश्मीर जोन पुलिस ने उनके पास से दो पिस्तौल और गोला-बारूद कई सामान बरामद किया।

सेना ने बताया था कि इस साल अब तक 12 आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान सरेंडर किया। उसी बीच अनंतनाग के गुंड बाबा खलील में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एक स्थानीय हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने घायल हालत में गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *