• April 19, 2024 8:20 am

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-आईटीआई लोहियां खास में 25 तक होगी एडमिशन, ऑनलाइन आवेदन के लिए एक ही बार रजिस्ट्रेशन

18 अक्टूबर 2021 | पंजाब और चंडीगढ़ के पॉलिटेक्निकल कॉलेजों में स्टूडेंट्स के लिए दाखिला शुरू हो चुका है। 25 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रक्रिया में विद्यार्थी पंजाब राज्य तकनीकी एंव औद्योगिक प्रशिक्षण बोर्ड से संबंधित संस्थानों में डिप्लोमा कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे पहले युवाओं को ट्रेनिंग देने और उनकी स्किल बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू नई 21 आईटीआई में सेशन 2021-22 में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

जालंधर के लोहियां खास में बनी आईटीआई में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र वेबसाइट www.itipunjab.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। हिदायतों के अनुसार उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए केवल एक ही बार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं जिन विद्यार्थियों के परिवारों की सालाना आमदन 2 लाख से कम है उनके लिए 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखी गई हैं। अलग-अलग ट्रेंड्स में दाखिले के लिए उम्र भी भिन्न है। क्राफ्टमैन स्कीम ट्रेंड्स में दाखिले के लिए उम्र कम से कम 14 साल, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर ट्रेनिंग कोर्स के लिए 15 साल व कटाई, सिलाई, कढ़ाई टीचर ट्रेनिंग कोर्स के लिए 16 साल है। कोविड के नियमों को ध्यान में रखते हुए सीटों की अलॉटमेंट ऑनलाइन की जाएगी।

इन विद्यार्थियों को मिलेगा दाखिला, ये योग्यता जरूरी

एडमिशन के लिए 10वीं, आईटीआई और 12वीं (विज्ञान-व्यावसायिक परीक्षा) पासआउट होना जरूरी है। आर्थिक कमजोर विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्ति और फीस में रियायतें दी जाएंगी। इसके लिए www.punjabteched.com और www.punjabteched.net के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एआईसीटीई की ओर से यदि रिवाइज्ड कैलेंडर जारी किया जाता है तो आखिरी तारीख को बढ़ाया जा सकता है।

इन डिप्लोमा कोर्सेज को करने के लिए कर सकते हैं आवेदन

1. तीन साल का डिप्लोमा लेवल इंजीनियरिंग कोर्स। 2. मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस (एमओपी ) में तीन साल का डिप्लोमा। 3. लेटरल एंट्री द्वारा तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग एंड प्रौद्योगिक कोर्स के दूसरे वर्ष में दाखिला। 4. फार्मेसी में दो साल का डिप्लोमा। 5. चार साल का पार्ट टाइम डिप्लोमा लेवल कोर्स। 6. लेटरल एंट्री के माध्यम से चार वर्षीय पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स के दूसरे वर्ष में दाखिला

Source :- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *