• April 24, 2024 5:51 pm

एमपी में सिर्फ सनडे को रहेगा लॉकडाउन-सीएम ने कहा- अधिक संक्रमित वाले जिलों में भेजे दल

By

Apr 3, 2021
लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करने के लिए भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है।

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के जिन 4 स्थानों में संक्रमण अधिक है, वहां राजधानी से दल रवाना किए गए हैं. इनमें खरगोन, बैतूल, छिंदवाड़ा और रतलाम शामिल हैं. इन जिलों में वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की व्यवस्थाओं को देखेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले छिंदवाड़ा में अधिक रोगी संख्या को देखते हुए संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए तीन दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में संडे का लॉकडाउन जिन शहरों में पूर्व में रहा है वहां यथावत रहेगा. जहां अधिक संख्या में संक्रमित रोगी हैं, वहां अस्पतालों में बेड संख्या भी बढ़ायी गई है.

राज्य सरकार इस कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सभी के प्रयासों से हम संक्रमण पर नियंत्रण कर लेंगे. प्रदेश में एक अप्रैल से टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है. लगभग सभी जिलों ने लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास किए हैं. जनता से अपील है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कृपया प्राथमिकता पूर्वक टीका अवश्य लगवाएं, यह वैक्सीन संक्रमण से लडऩे की क्षमता विकसित करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *