• April 19, 2024 5:16 am

फिलिस्तीन ने 24 घंटे में ही इजरायल को दिया झटका-रद्द की ये डील

ByPrompt Times

Jun 19, 2021

19-जून-2021 | फिलिस्तीन ने इजरायल से कोरोना वैक्सीन लेने के करार को रद्द कर दिया है. इजरायल और फिलिस्तीन में फाइजर की 14 लाख डोज के लिए डील हुई थी. लेकिन फिलिस्तीन अथॉरिटी ने इस करार को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि इजरायल से मिली कोरोना वैक्सीन तुरंत ही एक्सपायर होने वाली है.  हालांकि दोनों पक्षों के करार में ये शामिल था कि इजरायल, फिलिस्तीन को वो वैक्सीन देगा जो जल्दी ही एक्सपायर होने वाली हैं. लेकिन अब फिलिस्तीन का कहना है कि समझौते में कहा गया था.कि इजरायल से मिलने वाली वैक्सीन जुलाई या अगस्त तक एक्सपायर होंगी लेकिन जब पहली खेप मिली तो पता चला कि उनके इस्तेमाल कि मियाद इसी महीने जून में ही खत्म हो रही है. असल में, इजरायल और फिलिस्तीन में शुक्रवार को वैक्सीन डील हुई थी. इसके तहत इजरायल फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन की 14 लाख खुराक फिलिस्तीन को देने वाला था, और शर्त यह थी कि बाद में फिलिस्तीन ये वैक्सीन इस साल के अंत तक इजरायल को लौटा देगा. लेकिन फिलिस्तीन ने अब कहा है कि इजरायल ने वेस्ट बैंक के लिए वैक्सीन की जो पहली खेप भेजी है वो जल्दी ही एक्सपायर होने वाली है. यह उन मानकों के खिलाफ है जो समझौता के दौरान सुनिश्चित किए गए थे.  रॉयटर्स के मुताबिक इजरायली प्रधानमंत्री नेफ्टाली बेनेट के कार्यालय ने बयान जारी कर ऐलान किया था कि फिलिस्तीन को दी जाने वालीं वैक्सीन जल्द ही ‘एक्सपायर’ होने वाली हैं. लेकिन अब फिलिस्तीनी अथॉरिटी (पीए) ने कहा है कि उन्होंने वेस्ट बैंक और गाजा में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को रफ्तार देने के लिएइजरायल के साथ वैक्सीन समझौते को मंजूरी दी थी. इसी वजह से उन्होंने इजरायल से यह समझौता किया था, लेकिन वैक्सीन की एक्सपायरी डेट इतनी कम है कि उनके इस्तेमाल के लिए वक्त ही नहीं मिल पाएगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *