• April 24, 2024 9:04 am

पंचायत उपचुनाव: शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान, 72 फीसदी से ज्यादा लोगों ने डाला वोट

ByPrompt Times

Jul 26, 2021

राजस्थान के 19 जिलों की 34 ग्राम पंचायतों में खाली पड़े सरपंच पद के लिए उपचुनावों का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मतदान कोविड दिशानिर्देशों के तहत हुआ और 72.32 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 

26-जुलाई-2021 | राज्य के निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि बाड़मेर जिले में धोरीमन्ना पंचायत समिति के तहत आने वाली ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा मतदान हुआ। यहां 92.88 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 

वहीं, प्रदेश के आठ जिलों में 12 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों में मतदान 26 जुलाई को होगा और मतगणना 28 जुलाई को होगी। अधिकारियों ने बताया कि पंचायत उपचुनावों में कुल 43 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *