• April 19, 2024 8:37 am

61 वर्ष की उम्र में पास की बारहवीं की परीक्षा

ByPrompt Times

Aug 11, 2020
Passed Class XII exam at the age of 61

गुरुग्राम/ ज्ञान प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती, यह साबित कर दिखाया 61 वर्षीय धान सिंह तंवर ने। वर्ष 1979 में कक्षा दस की पढ़ाई छोड़ चुके धान सिंह ने 41 साल बाद बाद दोबारा पढ़ाई शुरू की और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से कक्षा दस व बारह की परीक्षा पास की। धान सिंह का कहना है कि इंसान जीवन में ज्ञान के बूते ही आगे बढ़ सकता है।

धान सिंह ने बताया कि वर्ष 1979 में परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं थी। इस कारण उन्होंने स्कूल प्रिसिपल से पत्र लिखकर अपनी कक्षा दस की फीस माफ भी कराई लेकिन कॉपी, पेन और किताब खरीदने को लेकर भी जब समस्या आई तो उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और खेतीबाड़ी व पशुपालन करना शुरू कर दिया। अब बेटी-बेटों की शादी की और पोते-पोती होने के बाद लगा कि परिवार के प्रति अब जिम्मेदारियां पूरी हो गई हैं तो उन्होंने दोबारा अपनी पढ़ाई जारी करने की ठानी और कक्षा दस की परीक्षा देने की तैयारी शुरू कर दी। वर्ष 2017 में कक्षा दस की परीक्षा पास की और अब 2020 में कक्षा बारह की परीक्षा में 56 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आगे की पढ़ाई भी जारी रखेंगे

धान सिंह तंवर का कहना है कि बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद अब वह आगे भी पढ़ाई जारी रखेंगे। जल्द ही उच्च शिक्षा के लिए एलएलबी में दाखिला लेंगे। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से ही वह अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर पाए हैं। उन्होंने बताया कि कादरपुर से शिक्षक ओमबीर ने उन्हें दोबारा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया है। इसके अलावा जब वह बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे थे तो उनके पोते मंजीत व भंवरजीत सिंह तंवर ने भी उनको आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *