• April 24, 2024 11:30 am

पवन व्यास का नाम लन्दन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, बांधी विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी

By

Jan 9, 2021
पवन व्यास का नाम लन्दन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, बांधी विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी

बीकानेर। लूप्त हो रही राजस्थानी संस्कृति बचाने में प्रयासरत कलाकार पवन व्यास द्वारा हाल ही में बांधी गई विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी को लन्दन की वर्ल्ड बुक द्वारा डेटा जांच करने के उपरांत सत्यपित कर विश्व की सबसे लम्बी पहनने योग्य पगड़ी बताई गई जो बिना किसी ग्लू व आलपिन के जरिए बनाई गई है। जो कि 1569 फीट (478.5मीटर) लम्बी है।

वल्र्ड बुक द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र बीकानेर पूर्व विधायिका सिद्धि कुमारी व उद्यमी सविता पुरोहित द्वारा पवन व्यास को सस्नेह पूर्वक प्रदान किया गया। सिद्धि कुमारी ने बताया कि वल्र्ड बुक में बीकानेर का नाम सजने पर मुझे बहुत खुसी है साथ ही महेश सिंह पुरोहित ने कहा कि युवाओं के नवाचार से मुझे बहुत प्रशंसा होती है। लोकेश व्यास ने बताया कि पवन व्यास तकनीति शिक्षा के विद्यार्थी है उन्होंने बीकानेर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजिनयरिंग डिप्लोमा किया है। व्यास पिछले 11 वर्षो से साफा बांधने का कार्य कर रहे है। विभिन्न प्रकार के साफे बांधने की कला में माहिर व्यास ने अभी तक हजारों साफे नि:शुल्क बांध दिये। यास की इस कला को जागृत करने में पिता बृजेश्वर लाल व्यास व चाचा गणेश लाल मुख्य योगदान है। वर्ष 2019 में व्यास ने 1.3 सेंटीमीटर की सबसे छोटी 10 अलग अलग तरह की पगड़ी अपनी हाथों की अंगुलियों में बांध कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *