• April 24, 2024 8:42 pm

लखनौर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 11 व 12 में लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल

By

Apr 1, 2021
लखनौर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 11 व 12 में लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल

मधुबनी। बीते कुछ दिनों से लखनौर पश्चिमी पंचायत में चल रही विकास योजनाओं में जबरदस्त आपत्ति है। ग्रामीण विकास राय, पवन ठाकुर सहित अन्य ने नल-जल, स्ट्रीट लाईट एवं नाला निर्माण में गुणवत्ता की कमी का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत बीडीओ से लेकर उच्चाधिकारी तक की। हालिया विधानसभा सत्र में एक विधायक नवल किशोर यादव ने यहां से संबंधित सवाल भी उठाया था। उसी पंचायत के नल-जल योजना की जांच को लखनौर बीडीओ बिनोद आनंद पहुंचे। बीडीओ ने कहा कि वहां मात्र चार वार्ड में पंचायत की राशि से नल-जल योजना का कार्य चल रहा है। बीडीओ ने की नल-जल योजना की जांच, नाला निर्माण की तकनीकी विशेषज्ञ से होगी जांच। उन्होंने वार्ड 11 एवं 12 में इसकी जांच की। कहा कि इन दोनों वार्ड में स्टैबिलाइजर नहीं रहने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित है। वार्ड 11 में सबमर्सिबल पंप लगने के कुछ माह बाद ही खराब हो गया था, जिसे बदला गया है। वार्ड 11 में कई जगह पाईप तोड़ दिया गया है। रिपेयिरंग कराया जा रहा है।

वार्ड 12 में दो घर ऐसा था, जहां भूमि विवाद के कारण कनेक्शन नहीं दिया गया है। एक जमीन मालिक को आग्रह कर उनसे अनुमति ली गई है, अब वहां भी कनेक्शन होगा। बीडीओ ने कहा कि वे एक नाला निर्माण में मिले आपत्ति के मद्देनजर नाला का भी निरीक्षण किए। उपरी तौर पर तो उसकी गुणवत्ता समझ में नहीं आई, इसलिए किसी तकनीकी विशेषज्ञ से वे उसकी जांच कराएंगे। यानी कि जांच का लब्बोलुआब यह कि निरीक्षण किए गए दोनों वार्डों में आम लोगों को स्वच्छ पानी मयस्सर नहीं हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *