• April 19, 2024 9:21 pm

BSF की गिरफ्त में आया PAK से भेजा गया कबूतर- पैरों में लगे हैं Tag

By

Feb 12, 2021
BSF की गिरफ्त में आया PAK से भेजा गया कबूतर- पैरों में लगे हैं Tag

राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र स्थित SDK चौकी के पास बुधवार रात को सीमा पार Pakistan से एक कबूतर आया, जिसे BSF के जवानों ने तत्काल ही पकड़ लिया. कबूतर के पैरों पर टैग लगे हुए हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र स्थित बॉर्डर ऑउट पोस्ट SKD के ओपी पार्टी नम्बर 2 ने सीमा पार पाकिस्तान से आए एक कबूतर को झाड़ी में बैठा हुआ देखा, जिसे वहां तैनात बीएसएफ की 18 वीं बटालियन के जवानों ने तत्काल ही पकड़ लिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कबूतर के दोनों पैरों पर टैग लगे हुए हैं, जिस पर 27, 32 और Q15 अंक लिखे हुए हैं. वहीं, इसके पंखों में 230GPS, 150 GPS, @310 GPS अंकित है. कबूतर पकड़ने के बाद बीएसएफ के जवान जांच में जुटे हैं कि यह एक सामान्य कबूतर है या पाक की ओर से कोई नापाक हरकत.

जानकारी के मुताबिक, 230 GPS, जियोलोकेटर या GPS ट्रैकर पक्षियों को ट्रैक करने के लिए उपयोग किया जाता है. पकड़ा गया कबूतर कोलम्बिडा परिवार का सदस्य है. यह दक्षिणी कजाकिस्तान, उजबेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, अफगानिस्तान, उत्तर-पूर्व ईरान और उत्तर-पश्चिम चीन में प्रजनन करता है और सर्दियों के समय यह उत्तर-पूर्व पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी आ जाते हैं.

सूत्रों के अनुसार, कबूतर के पैरों पर टैग लगे हुए हैं, जिस पर 15 और 32 अंक लिखा हुआ है. वहीं, कबूतर पकड़ने के बाद बीएसएफ के जवान जांच में जुटे हैं कि यह एक सामान्य कबूतर है या पाक की ओर से कोई नापाक हरकत.

गौरतलब है कि पाकिस्तान इस प्रकार की नापाक हरकतें करने की कोशिश करता है और पश्चिमी सीमा से कभी पक्षी, कभी गुब्बारे भारतीय सीमा में भेजता है. लेकिन सीमा पर तैनात जवानों की मुस्तैदी के चलते हर बार उसके मंसूबे नाकाम हो जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *