• April 18, 2024 7:19 pm

शहर के पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण काे आगे आएं लाेग

ByPrompt Times

Mar 30, 2021
शहर के पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण काे आगे आएं लाेग

लुधियाना, जेएनएन। बीआरएस नगर पार्क सोसायटी की महासचिव व सतलुज क्लब के फाइनांस सचिव केपीएस वालिया की अध्यक्षता में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत लोधी क्लब के नजदीक ग्रीन बेल्ट में करीब 600 पौधे लगाकर अपना सामाजिक दायित्व निभाया। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय बजाज, कैशियर अमरजीत सिंह, संदेश फांउडेशन के अध्यक्ष व पर्यावरण प्रेमी राकेश बजाज, एमएस धूरियां, जीएस पीपलानी ने विशेषतौर पर उपस्थित होकर पौधारोपण किया। संदेश फांउडेशन के अध्यक्ष राकेश बजाज ने कहा कि पौधारोपण समय की जरूरत है।

पौधे लगाने और पर्यावरण बचाने में योगदानके लिए करें प्रेरित

विजय बजाज, अमरजीत सिंह, एसएस धूरियां, जीएस पीपलानी, विनोद भारती ने कहा कि सोसायटी सदस्य लोगों को भी पौधे लगाने और पर्यावरण बचाने में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान वालीबाल ग्रीन क्लब व पार्क में सैर करने वाले लोगो ने भी पर्यावरण को बचाने का प्रण लिया। इस अवसर पर स्वामी शर्मा, ललित धीर, सुखविंद्र सिंह, राज कुमार, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, कर्ण आहुजा व हरगुण व अन्य उपस्थित थे।

संघ देशभर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुहिम

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) देशभर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर हरियावल मुहिम चला रहा है। इसकी शुरुआत देशभर में तुलसी पूजन से शुरू की गई। इसी मुहिम के तहत पंजाब में हरियावल पंजाब के नाम से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम चल रही है। यह मुहिम प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर व शाखा स्तर तक चलाई जा रही है। पंजाब में इस मुहिम को अच्छा समर्थन मिल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *