• April 20, 2024 7:30 am

CEC की बैठक से पहले PM Narendra Modi ने बुलाई अहम मीटिंग, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हुए शामिल

ByPrompt Times

Mar 5, 2021
CEC की बैठक से पहले PM Narendra Modi ने बुलाई अहम मीटिंग, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हुए शामिल

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अहम बैठक बुलाई है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी शामिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी.

7 बजे शुरू होगी CEC की बैठक!

शाम 7 बजे बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है. इस बैठक में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (Assembly Election 2021) के लिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा होगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल होंगे. आज के बाद 5 मार्च को भी बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (BJP CEC) की बैठक होगी.

पहले शाह के आवास पर हुई थी बैठक

इससे पहले असम विधान सभा चुनाव (Assam Assembly Election 2021) के मद्देनजर सीटों के तालमेल को अंतिम रूप देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बुधवार को भाजपा और उसके सहयोगी दल असम गण परिषद (AGP) व यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) की बैठक हुई थी. इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda), असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (Sarvanand Sonoval), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत दास, एजीपी के अध्यक्ष व राज्य सरकार के मंत्री अतुल बोरा, यूपीपीएल के प्रमुख प्रमोद बोरो, भाजपा नेता व मंत्री हेमंत विश्व सरमा भी मौजूद थे.

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगी वोटिंग

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे. पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.
















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *