• April 23, 2024 8:40 pm

23 जनवरी को बंगाल पहुचेंगे PM मोदी बढ़ेगा सियासी तापमान

By

Jan 20, 2021
मोदी सरकार के निर्णय से 5 करोड़ गन्ना किसानों को होगा लाभ, भाजपा किसानों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध: जेपी नड्डा

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कई बड़े नेताओं के पश्चिम बंगाल दौरे से राज्य की सियासत में हलचल मची है। बंगाल की सियासत का तापमान अपने चरम पर तब पहुंचेगा जब 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का एक दिवसीय दौरा करेंगे। महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के मौके पर वह कोलकाता में विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

यह प्रदर्शनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर आधारित होगी। चुनावी राज्य बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा बेहद खास है। चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला दौरा बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेगा। बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई इस दौरे को लेकर बेहद उत्साहित है। दरअसल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए मोदी सरकार कई कोशिशें कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित हो चुकी है। यह समिति पूरे वर्ष चलने वाले कार्यक्रमों का खाका बनाने में जुटी है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि नेताजी की 125 वीं जयंती पर 23 जनवरी को तीन प्रमुख कार्यक्रम होंगे। पहला कार्यक्रम कोलकाता में होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उपस्थित रहकर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद पटेल ने बताया कि 23 जनवरी को दो और बड़े कार्यक्रम होंगे। कोलकाता के साथ दूसरा कार्यक्रम कटक में होगा, जहां पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहेंगे, वहीं तीसरा कार्यक्रम जबलपुर में होगा। बता दें कि मोदी सरकार ने इस वर्ष से नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। संस्कृति मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना भी मंगलवार को जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *