• March 28, 2024 9:07 pm

आज हल्द्वानी में PM मोदी, एक साथ कुमाऊं-गढ़वाल दोनों इलाकों को साधेंगे

Share More

30 दिसंबर 2021 | उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी के पक्ष में वातावरण बनाने के लिए बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा है. मोदी विकास की सौगात नवाजने के लिए गुरुवार को हल्द्वानी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मोदी 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

उत्तराखंड की सियासी बाजी जीतने और सत्ता परिवर्तन की परंपरा को तोड़ने के लिए बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी ने कमान संभाल ली है. एक महीने में दूसरीबार वह उत्तराखंड के दौरे पर गुरुवार को पहुंच रहे हैं जबकि तीन महीने में यह उनका चौथा दौरा है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी हल्द्वानी से 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं की सौगात देकर कुमाऊ और गढ़वाल के सियासी समीकरण को साधने की रणनीति मानी जा रही है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चैलेंज बना हुआ है, क्योंकि यहां हर पांच साल पर सत्ता बदल जाती है. ऐसे में बीजेपी के लिए उत्तराखंड की परंपरा को तोड़ने के लिए पार्टी ने राज्य में अपने दो मुख्यमंत्री बदल दिए हैं और सत्ता की कमान फिलहाल पुष्कर धामी के हाथों में है. इसके बाद भीउत्तराखंड में भाजपा को चुनावी वैतरणी पार करने के लिए मोदी मैजिक की दरकरार है

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी के पक्ष में वातावरण बनाने के लिए बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा है. मोदी विकास की सौगात नवाजने केलिए गुरुवार को हल्द्वानी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मोदी 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.इसके तहत सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं, एक पिथौरागढ़ में पनबिजली परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क में सुधार से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. गढ़वाल, कुमाऊं और तराई क्षेत्रों में सड़क से संपर्क को मजबूती मिलेगी. 

बता दें कि उत्तराखंड में भले ही पुष्कर धामी सीएम हैं, लेकिन बीजेपी सामूहिक नेतृत्व और पीएम नरेंद्र मोदी के सहारे चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी पीएम के चेहरे के साथ उनके नेतृत्व में पिछले पांच साल में राज्य में कराए गए निर्माण कार्य और भावी योजनाओं को आगे कर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में पीएम मोदी का पूरा फोकस उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड हैं, जहां बीजेपी की साख सबसे ज्यादा दांव पर है.

बीजेपी उत्तराखंड में चार धाम प्रोजेक्ट, गढ़वाल में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना और कुमाऊं में चारधाम आलवेदर रोड को पार्टी अपने प्रचार का मुख्य मुद्दा बना रही है. साथ ही कुमाऊं टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग, रुद्रपुर में एम्स का सेटेलाइट केंद्र खोलने की घोषणा के जरिए पार्टी चुनाव में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में मोदी एक के बाद एक दौरा करके चुनावी बुस्टर डोज देने का काम कर रहे हैं. 

पांच साल में उत्तराखंड का 9वां दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले पांच साल में उत्तराखंड के आठ दौरे कर चुके हैं और अब गुरुवार को हल्द्वानी उनका 9वां दौरा है. आठ दौरों में पांच बार प्रधानमंत्री बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे. एक बार वह कुमाऊं स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में डिस्कवरी चैनलकी शूटिंग के लिए आए थे और इसी महीने के शुरू में देहरादून में उन्होंने बीजेपी के लिए 2022 चुनावी अभियान का आगाज किया था. 

उत्तराखंड कब-कब आए पीएम मोदी

03 मई 2017 को केदारनाथ धाम से देश को संबोधित किया
20 अक्तूबर 2017 को केदारनाथ धाम में 700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया

07 नवंबर 2018 को केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्यों का अवलोकन
14 फरवरी 2019  कार्बेट नेशनल पार्क में आए थे 
18 मई 2019 को केदारनाथ में दर्शन किए

और गुफा में 17 घंटे ध्यान किया
07 अक्तूबर 2021 को ऋषिकेश एम्स में 35 ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया था
05 नवंबर 2021 को केदारनाथ में 120 करोड़ के

के कार्यों का भूमि पूजन, 400 करोड़ के शिलान्यास
04 दिसंबर 2021 को देहरादून में चुनावी जनसभा की और विकास की सौगत दी. 
30 दिंसबर 2021 को हल्द्वानी से 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं की सौगात देंगे

Source;-“आज तक”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *