• April 24, 2024 12:36 pm

पीएम मोदी ने बिहार की जनता को लिखा खुला पत्र, कहा- विकास के लिए नीतीश सरकार की जरूरत

ByPrompt Times

Nov 6, 2020
मोदी सरकार के निर्णय से 5 करोड़ गन्ना किसानों को होगा लाभ, भाजपा किसानों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध: जेपी नड्डा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिहार चुनाव के बीच शनिवार को राज्य के लोगों को एक खुला पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार सरकार की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि राज्य में जात-पात पर नहीं बल्कि विकास पर वोट पड़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि NDA की सरकार ही बिहार का विकास कर सकती है.

पीएम मोदी ने अपने चार पन्नों के पत्र में हिंदी में लिखा कि झूठे वादे, कुशासन और भ्रष्टाचार पर नहीं बल्कि ईमानदारी पर वोट पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं बिहार के विकास को लेकर आश्वस्त हूं. बिहार के विकास में कोई कमी न आए, विकास की योजनाएं अटकें और भटकें नहीं, इसलिए बिहार में मुझे नीतीश सरकार की जरूरत है.”

NDA की सरकार ही कर सकती है विकास

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘बिहार का चुनाव विकास पर केंद्रित है. NDA की सरकार ने जो कार्य किया उसका जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड रखा. जनता के सामने विजन भी रखा. जनता को भरोसा दिया गया कि NDA की सरकार ही बिहार का विकास (Development in Bihar) कर सकती है.’ उन्होंने कहा कि यह केवल NDA ही है, जो बिहार में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा और कानून का शासन दे सकती है.

यह मेरा आखिरी चुनाव है : नीतीश कुमार

वहीं, शनिवार को बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को पूर्णिया की रैली में कहा कि यह चुनाव उनका आखिरी चुनाव है, इसलिए बिहार में विकास के लिए वोट देना है. मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) के तहत पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान किया गया है. बिहार विधानसभा के पहले चरण की वोटिंग काफी सुस्त रही. इस दौरान शाम 6 बजे तक 53.54 फीसदी ही मतदान हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *