• April 20, 2024 3:25 pm

PM मोदी का BJP कार्यकर्ताओं से संवाद, किसानों के लिए कही ये बड़ी बात

18 जनवरी 2022 | Uttar Pradesh Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उन्हें यूपी विधान सभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया.

  • वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी का संवाद
  • डिजिटल तरीके से प्रचार में राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी ताकत
  • चुनाव आयोग ने रैलियों पर लगा रखी है रोक

वाराणसी: विधान सभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरगर्मी बढ़ गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने डिजिटल तरीके से प्रचार करने में पूरी ताकत झोंक दी है क्योंकि चुनाव आयोग (EC) ने 22 जनवरी तक रोड शो और रैली करने पर रोक लगा दी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (18 जनवरी को) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) के भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें नैचुरल फार्मिंग पर जोर देना चाहिए. किसानों को केमिकल फ्री खेती के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. हमें हर किसी को आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ना चाहिए.

चुनाव की घोषणा के बाद पीएम का पहला राजनीतिक कार्यक्रम

बता दें कि चुनाव आयोग (EC) की तरफ से उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का ये पहला राजनीतिक कार्यक्रम हुआ.

22 जनवरी को समीक्षा करेगा चुनाव आयोग

बता दें कि चुनाव आयोग 22 जनवरी को एक बार फिर से कोरोना से बने हालात की समीक्षा करेगा और रोड शो की इजाजत देने पर विचार करेगा. हालांकि माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इनडोर रैली में सीमित संख्या में लोगों के शामिल होने की अनुमति दे सकता है.

यूपी में 7 चरणों में होगा चुनाव

जान लें कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 7 चरणों में होगा. यूपी में वोटिंग 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और मार्च को होगी. इसके बाद 10 मार्च को विधान सभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

Source;- “जी नेवस”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *