• April 23, 2024 6:04 pm

उत्तराखंड के देहरादून में PM Modi की संकल्प रैली आज, विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी करेगी शंखनाद

04 दिसंबर 2021 | उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की बड़ी रैली होने जा रही है और माना जा रहा है कि इस रैली में सवा लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. वहीं इस रैली को उत्तराखंड में बीजेपी का चुनावी शंखनाद माना जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली के लिए परेड ग्राउंड में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम मोदी रैली से पहले 15728 करोड़ रुपये की 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 2573 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सात योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. फिलहाल पीएम मोदी की इस रैली को आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है.

राज्य में कुछ ही महीनों के भीतर चुनाव होने हैं और चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए सरकार और बीजेपी संगठन पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व अन्य नेता रैली की तैयारियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं. प्रशासनिक अमला लगातार तैयारियों में व्यस्त है.वहीं पीएम मोदी का पिछले तीन महीने में ये तीसरा दौरा है जबकि इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रैली कर चुके हैं.

पीएम मोदी दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का भी करेंगे उद्घाटन

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे दिल्ली से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री धामी और अन्य नेता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री एक बजे हेलीकॉप्टर से परेड ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे. वह परेड ग्राउंड में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और फिर 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी 8600 करोड़ की लागत से बनने वाले दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे का भी शिलान्यास करेंगे. वहीं 120 मेगावाट व्यास की जलविद्युत परियोजना शुरू की जाने वाली योजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और करीब तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

परेड ग्राउंड के एक किलोमीटर के दायरे में लगी धारा 144

जिला प्रशासन ने पीएम मोदी की रैली को देखते हुए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है और शुक्रवार को पूरे दिन भर अफसर रैली की तैयारियों में जुटे रहे. वहीं जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दून में आगमन और जनसभा को देखते हुए परेड ग्राउंड के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है.

बीजेपी का मिशन-2022 होगा शुरू

वहीं माना जा रहा है कि आज पीएम मोदी की रैली के साथ ही बीजेपी का उत्तराखंड मिशन-202 शुरू हो जाएगा और पीएम मोदी की इस रैली को काफी अहम मानी जाना जा रहा है. दरअसल पिछले चुनावों में बीजेपी ने उत्तराखंड में ज़बरदस्त बहुमत हासिल कर इतिहास रचा था और इस बार उनके सामने साल 2017 के प्रदर्शन को दोहराने चुनौती है. जबकि राज्य में बीजेपी सत्ता में है और उसे आशंका है कि सत्ता विरोधी लहर का उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है और लिहाजा बीजेपी ने अपने दिग्गजों को चुनाव की घोषणा से ही पहले मैदान में उतार दिया है.

Source :-“टीवी 9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *