• April 20, 2024 11:12 am

पीएम नरेन्द्र मोदी आज देश को आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना व यूपी को नौ मेडिकल कालेज का देंगे उपहार

25 अक्टूबर 2021 | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी से देश को आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का उपहार देंगे। वहीं, सिद्धार्थनगर से उत्तर प्रदेश को वह नौ मेडिकल कालेज की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाख ने रविवार की सुबह सिद्धार्थनगर पहुंच कर मेडिकल कालेज और जनसभा स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए विशेष विमान से सोमवार की सुबह गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से सुबह 10:30 बजे सिद्धार्थनगर आएंगे। यहां माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण करने के साथ 2239 करोड़ रुपये की लागत से बने देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, जौनपुर के नवनिर्मित मेडिकल कालेजों का राज्य स्वशासी मेडिकल कालेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार एवं कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया के साथ आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिद्धार्थनगर के बीएसए मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री के साथ वाराणसी रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर दोपहर लगभग एक बजे रिंग रोड के किनारे मिर्जामुराद के मेहंदीगंज में उतरेगा। यहां दो घंटे के प्रवास में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

यहां प्रधानमंत्री वर्ष 2021-2022 के बजट में प्रविधानित 64,128 करोड़ की राष्ट्रीय स्तर की ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत’ योजना को लांच करेंगे। इससे देशभर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। इससे जो ‘जहां बीमार वहीं उपचार’ की सोच को साकार होगी। इसके अलावा पीएम मोदी काशी में सुगम यातायात के लिहाज से रिंग रोड फेज-दो समेत 5,189 करोड़ की 28 परियोजनाएं लोकार्पित करेंगे।

चार स्तरीय रणनीति से स्वास्थ्य कल्याण का जतन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस से राष्ट्रीय स्तर पर आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे। इसकी घोषणा 2021-2022 के केंद्रीय बजट में की गई। छह वर्ष तक चलने वाली इस योजना के लिए 64,180 करोड़ रुपये के बजट का प्रविधान भी किया गया था। प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मुद्दों को पूरी समग्रता में देखने स्वस्थ भारत के लिए चार स्तरीय रणनीति अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया था। इसमें प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना को लागू करना भी शामिल है। स्वस्थ भारत के लिए चार स्तरीय रणनीति में स्वच्छ भारत अभियान, योग, गर्भवती महिलाओं व बच्चों की समय पर देखभाल और उपचार जैसे उपायों समेत बीमारी की रोकथाम व स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा दिया जाना है। इस योजना में समाज के वंचित वर्ग के लोगों को सस्ता और प्रभावी इलाज मुहैया कराया जाएगा।

Source :- जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *