• April 18, 2024 1:00 pm

लाहौल में यहां रैली करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तस्वीरों में देखें शानदार नजारा

ByPrompt Times

Oct 3, 2020
लाहौल में यहां रैली करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तस्वीरों में देखें शानदार नजारा

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह मनाली के सासे हेलीपैड पर उतरेंगे जहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम जयराम ठाकुर उनका स्वागत करेंगे। पीएम सड़क मार्ग से धुंधी में साउथ पोर्टल पहुंच कर टनल का उद्घाटन करेंगे।  इसके बाद पीएम सिस्सू में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा बैठेंगे।  जनसभा के दौरान पीएम का संबोधन सुनने वालों के लिए मंच से करीब 15 मीटर दूर कुर्सियां लगाई जाएंगी।

रैली स्थल के एक ओर झील तो दूसरी तरफ चंद्रा नदी है। रैली स्थल नदी के बीच टापू की तरह नजर आता है। बता दें टनल का नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू जनसभा स्थल के आसपास के इलाके एसपीजी की निगरानी में हैं। चंद्रा नदी के दोनों तरफ कई चिह्नित स्थानों पर शार्प शूटर तैनात कर दिए गए हैं, जबकि हेलीकाप्टर और ड्रोन से भी पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी।  

टनल से गुजरने के बाद नॉर्थ पोर्टल में सिस्सू झील के समीप चंद्रा नदी के बीच एक टापू में पीएम मोदी लाहौल के 200 लोगों को संबोधित करेंगे। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।

बीआरओ के उच्च अधिकारियों ने बताया कि टनल से लोग मनाली से केलांग मात्र डेढ़ घंटे में पहुंच सकेंगे। रोहतांग दर्रा होकर इस दूरी को तय करने में पांच से छह घंटे का वक्त लग जाता है। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी नॉर्थ पोर्टल में निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर 15 बुजुर्ग यात्रियों को साउथ पोर्टल की तरफ रवाना करेंगे।

यात्रियों को निगम की तरफ से मोदी उनके छपे फोटो वाले टिकट भी देंगे। निगम के आरएम मंगल मनेपा ने बताया कि बस को सजाने के बाद इसे एनएसजी के हवाले कर दिया है। इसके बाद शनिवार शाम से ही अटल टनल होकर आम वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *