• January 15, 2025 6:28 pm

पुलिस लाइन का कर्मचारी निकला बाइक चोर

Share More

जांजगीर चांपा ।  जिले के पुलिस लाइन में खड़ी बाइक की चोरी के मामले में कोर्ट ने आरोपी राकेश रात्रे को 2 साल सश्रम करावास की सजा सुनाई है। वहीं अर्थदण्ड की राशि अदा न करने पर अतिरिक्त कारावास का आदेश जारी किया है।
सहायक लोक अभियोजन एस.अग्रवाल ने बताया कि पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक गंगाधर क्रश जोकि 21 नवंबर 2019 को सुबह करीब 9 से 10 बजे ड्यूटी पर आया हुआ था।
बाइक को पुलिस लाइन मैदान में रखा हुआ था। जब 1.30 बजे करीब बाहर आया तो बाइक नहीं मिली, आस-पास खोजने पर भी कुछ पता नहीं चलने पर सिटी कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
इस दौरान जांच पड़ताल शुरू की गई, बाइक की चोरी के संदेह में पूछताछ के बाद पता चला कि पुलिस लाइन में ही पदस्थ राकेश रात्रे ने ही बाइक की चोरी की थी।
जिसके कब्जे से बरामद कर विवेचना पूर्ण होने पर न्यायालय में पेश किया गया। जिस पर प्रथम श्रेणी न्यायालय सीमा कंवर ने आरोपी राकेश रात्रे को बाइक चोरी के मामले में दोषी ठहराया है।
आरोपी पर धारा 379 IPC के तहत 2 वर्ष सश्रम कारावास और अर्थदण्ड की राशि से दंडित किया गया, अर्थदण्ड की राशि अदा नहीं करने पर अलग से कारावास का आदेश जारी किया गया है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *