• March 29, 2024 12:00 am

घर जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाएगा डाकिया

By

Dec 17, 2020
घर जाकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाएगा डाकिया
Share More

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया: डिजिटल इंडिया की पहल पर सेवानिवृत बुजुर्ग कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के लिए साइबर कैफे या ट्रेजरी जाने की जरूरत नहीं होगी। अब अपने नजदीकी डाकिया को सूचना देने के बाद संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाएगा। इसके लिए मात्र 70 रुपए का भुगतान करना होगा। यह व्यवस्था लागू होने से सेवानिवृत बुजुर्गों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। मालूम हो कि डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने पेंशन भोगियों के लिए बायोमीट्रिक आधारित डिजिटल सेवा की शुरुआत की है। डाकिया घर पर ही लगभग पांच मिनट में बायोमीट्रिक से जीवन प्रमाण पत्र जारी कर सकता है। कोडरमा पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी व सचिव नारायण सिंह ने बताया कि डाक विभाग की यह पहल सेवानिवृत कर्मियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बुजुर्गों को कई बार आने-जाने में समस्याएं उत्पन्न होती थी, उस परेशानी से छुटकारा मिलेगा। वर्तमान समय में पेंशनर समाज से लगभग एक हजार सदस्य जुड़े हुए हैं, जबकि जिले में केंद्र और राज्य सरकार के 5 हजार से अधिक पेंशनर विभिन्न विभागों में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र बैंकों को उपलब्ध कराना पड़ता है, लेकिन कोरोना के कारण इसे 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।

  • पेंशन के लिए हर वर्ष देना पड़ता है जीवन प्रमाण पत्र

अभी तक पेंशन प्राप्त करने के लिए जीवन प्रमाण पत्र के लिए कोषागार और बैंकों में उपस्थित होना पड़ता है। पेंशन भोगियों के लिए सबसे बड़ी समस्या तब उत्पन्न होती है जब वे शहर से बाहर होते हैं। उनके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की बायोमीट्रिक आधारित डिजिटल सेवा काफी लाभकारी है। क्या कहते हैं डाक निरीक्षक

कोडरमा के डाक निरीक्षक संजय संगम ने बताया कि प्रतिवर्ष नवंबर में पेंशन भोगियों को प्रमाण पत्र देना पड़ता है। केंद्र व राज्य सरकार के सरकारी संस्थानों के पेंशन भोगी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। उनके द्वारा बुलाने पर डाकिया पांच मिनट में घर पर जीवन प्रमाण पत्र बना देगा। जिले में अबतक 24 पेंशन भोगियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि डाक विभाग उन बुजुर्गों की पेंशन प्रतिमाह अलग-अलग बैंकों की भी हो तो उनके घर में पेंशन की राशि पहुंचाने का कार्य कर रहा है। ऐसे 200 लाभुकों को हर माह इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक की बायोमीट्रिक आधारित डिजिटल सेवा के माध्यम से दी जा रही है।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *