• April 26, 2024 3:17 am

आलू की फसल मंडियों में आने के लिए तैयार

ByPrompt Times

Nov 16, 2020
आलू की फसल मंडियों में आने के लिए तैयार

बंगाणा : राज्य भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम बबलू और राज्य भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी मदन राणा ने कहा कि जिला ऊना में आलू की फसल तैयार हो गई है। महज दो माह पूर्व खेतों में बिजी गई फसल अब मंडियों में जाने के लिए तैयार हो रही है। जिले के लगभग सभी किसानों ने फसल को खेतों से निकालने के लिए श्रमिकों को लगा दिया है। पिछले कुछ सीजन में किसानों को रुलाने वाली आलू की फसल इस बार उनके चेहरे पर मुस्कान लेकर आई है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के तहत अब किसान अपनी फसल को जहां कहीं भी अच्छे दाम पर बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय दुकानों पर आलू का भाव 50 रुपये प्रतिकिलो है। नई फसल के बाजार में उतरने से इस दाम में भी कमी आने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सीजन से आलू की फसल में घाटा उठा रहे किसान इस बार घाटे को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले सीजन में जहां ओने-पौने भाव में आलू की फसल बिकी थी। इस बार आलू की फसल करीब 3400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खेतों से निकलकर मंडियों तक पहुंच रही है। आलू की खेती से जुड़े किसानों ने बताया कि इस बार आलू की बंपर फसल हुई है और दाम भी अच्छा मिल रहा है। लगातार आलू को लेकर घाटा झेल रहे किसानों इस सीजन में फायदा होने की उम्मीद है।

बलराम बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए लाए गए कानून का सीधा असर आलू की फसल पर दिख रहा है, क्योंकि इससे पहले जिला ऊना में किसानों की आलू की फसल कौड़ियो के भाव बिकती रही है। उन्होंने बताया कि विभाग के अनुसार जिले में इस बार 1635 हेक्टेयर भूमि में आलू की खेती की गई है और 25 हजार मीट्रिक टन पैदावार होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *