• April 23, 2024 10:41 pm

प्रधान मंत्री किसान योजना – 7 लाख से अधिक किसानों को 10वीं किस्त करना होगा वापस

14 जनवरी 2022 | नई दिल्ली. अगर आप भी पीएम किसान योजना (PM Kisan yojana) का लाभ ले रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 10वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में 1 जनवरी को भेज दी है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 7 लाख से ज्यादा अपात्र किसानों के खातों में ये रकम पहुंची है. ऐसे में इन किसानों को ये रकम लौटानी पड़ सकती है.

जानिए किन किसानों लौटाने होंगे पैसे

रिपोर्ट के अनुसार, ये किसान उत्तर प्रदेश के हैं. यानी उत्तर प्रदेश में 7 लाख से अधिक किसानों को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त के तहत मिले 2000 रुपये वापस करना होगा. इस संबंध में जारी रिपोर्ट की मानें तो उत्तर प्रदेश के जिन किसानों को 10वीं किस्त के पैसे वापस लौटाने पड़ सकते हैं, वे या तो अन्य स्रोतों से कमाई के लिए आयकर का भुगतान कर रहे हैं या फिर पीएम किसान योजना के तहत नकद लाभ प्राप्त करने के पात्र नहीं हैं.

Source;- “क्लिपर28”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *