• March 29, 2024 4:52 pm

स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की तैयारी-ये सिर्फ बसें नहीं, चलता-फिरता छाेटा अस्पताल, सरकार ने जिले काे साैंपी तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट बसें

Share More

2 नवंबर 2021 | स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने पहल करते हुए स्लम एरिया व रिमोट एरिया में रहने वाले जरूरतमंदों को उनके दरवाजे पर पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली है।

इसके लिए पानीपत जिले में 47-47 लाख रुपए कीमत की तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट बस सिविल अस्पताल में पहुंच चुकी है। ये सिर्फ बसें नहीं है, ये कहिए कि चलता फिरता छाेटा अस्पताल है। इन 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए लोगों को सामान्य रोगों के टेस्ट, इलाज की सुविधा मिल सकेगी। इमरजेंसी के लिए वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम लगाया गया है। मोबाइल मेडिकल यूनिट में आयुष डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट व लैब तकनीशियन होंगे।

ब्लड जांच के लिए लैब भी है। यही ही नहीं, मोबाइल मेडिकल यूनिट में जेनरेटर भी है, ताकि बिजली की कमी को लेकर सुविधा प्रभावित न हो सके। अब स्लम एरिया में रहने वाले लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग करने में अब आसानी हो सकेगी। डॉक्टर की ओर से मरीज की जांच के लिए जो जरूरी टेस्ट होंगे, वो इसी लैब में हो जाएंगे।

लैब टेस्ट की सुविधा मरीजों के लिए बनेगी बड़ी राहत

किसी भी बीमारी के इलाज के लिए आमतौर पर चिकित्सक खून या यूरीन सहित अन्य प्रकार की जांच कराने की सलाह देते हैं। इस प्रकार की जांच में मरीजों को पैसे खर्च करने पड़ते हैं। पैसे के अभाव में भी कुछ मरीज उपचार कराने जाने से कतराते हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट में निशुल्क लैब टेस्ट की व्यवस्था की है। कैंप में पूरी टीम के साथ जांच सुविधा भी उपलब्ध होगी।

यूनिट के माध्यम से 41 तरह के टेस्ट हाे सकेंगे

मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किए जाने का दावा किया जा रहा है। जिसमें खून, मल-मूत्र, थूक, टीबी, थायराइड, मलेरिया, टायफाइड आदि की जांच संभव हो सकेगी। ब्लड प्रेशर मापने की मशीन की सुविधा शामिल रहेगी।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद फील्ड में उतरेंगी बसें

फ्लीट मैनेजर ऋषिपाल ने बताया कि पानीपत काे तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट बस मिली है। इनका रजिस्ट्रेशन बाकी है। अगले सप्ताह तक रजिस्ट्रेशन हाेने के बाद इन्हें फील्ड में उतारा जाएगा। इन बसाें से कई तरह के काम आसानी से लिए जा सकते हैं।

Source :- “दैनिक भास्कर”


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *