• April 18, 2024 12:56 pm

कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने पीसीद सोसायटी के किया आकस्मिक निरीक्षण

ByPrompt Times

Aug 3, 2020
कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने पीसीद सोसायटी के किया आकस्मिक निरीक्षण

किसानों ने खाद के किल्लत की शिकायत की थी

कसडोल । खाद की किल्लत की शिकायत मिलने पर कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने पीसीद कृषि साख सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित समिति प्रबंधक को खाद की किल्लत दूर करने के निर्देश दिए ।
       कृषक कल्याण परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा 31 जुलाई को कसडोल नगर के प्रवास पर आए हुए थे इस दौरान उन्हें किसानों से शिकायत मिली कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पीसीद में जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया ।अध्यक्ष ने समिति द्वारा संधारित स्टॉक पंजी एवं खाद वितरण पंजी का अवलोकन किया तथा समिति प्रबंधक को किसानों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करने उनके लिए समिति कार्यालय में बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी एवं पीने का शुद्ध पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए । समिति प्रबंधक ने अध्यक्ष को खाद सही ढंग से समय पर आपूर्ति नहीं हो पाने की समस्या बताई जिस पर उन्होंने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्था करने का आश्वासन दिया । उन्होंने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खाद की कालाबाजारी पर नजर रखने के निर्देश दिए जहां कहीं भी जमाखोरी या मुनाफाखोरी की शिकायत मिलने पर तत्काल जिम्मेदार अधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिए । कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर , समाज सेवी संदीप पांडेय , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक यादव , नगर पंचायत उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा , किसान समिति के अध्यक्ष अरविंद मिश्रा ,आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *