• April 24, 2024 11:05 pm

भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा प्रदेश भर में कार्यक्रम का आयोजन

By

Nov 28, 2020
भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा प्रदेश भर में कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर।  द्वारा प्रदेश भर के अधिकांश जगहों पर 26 नवंबर भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सामूहिक रूप से संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गयाl

 प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंजारे एवं शिवराम बघेल द्वारा महासमुंद के बागबाहरा में संविधान दिवस के कार्यक्रम किया गया एवं महासमुंद में भी सविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया l संविधान दिवस पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारीगण विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए जिनमें प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बंजारे पलारी  वटगन तथा रायपुर के कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए वही अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र एवं संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव विजय कुर्रे युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज बंजारे शहर अध्यक्ष जितेंद्र आजाद एवं रायपुर शहर के पदाधिकारी अंबेडकर चौक में बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके  संविधान के प्रस्तावना का वाचन करके संविधान दिवस कार्यक्रम बनाएं । युवा प्रकोष्ठ के  प्रदेश कोषाध्यक्ष  भागवत भारती बलौदा बाजार के अंबेडकर चौक में एसपी बलोदाबाजार के आतिथ्य में अंबेडकर चौक में आदम कद अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके संविधान दिवस कार्यक्रम में शिरकत किए ,युवा प्रकोष्ठ  प्रदेश सह सचिव भोजराम मनहरे गुरु छाया भवन खरोरा में युवाओं के साथ मिलकर संविधान दिवस कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संकल्प लिया बिलासपुर में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश लहरे एवं महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रीतिबाला आडील ,बिलासपुर शहर अध्यक्ष टूकेंद्र बंजारे के नेतृत्व में गुरु घासीदास मंदिर परिसर में संविधान दिवस कार्यक्रम मनाया गया ।रायगढ़ में प्रदीप श्रृंगी व भानु खुटे के नेतृत्व में ग्राम पुसौर में संविधान दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया ।खरसिया में खरसिया युवा प्रकोष्ठ के द्वारा संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभनपुर में प्रगतिशील सतनामी समाज के अध्यक्ष पी .के. बघेल के नेतृत्व में संविधान दिवस कार्यक्रम मनाया गया । लवण में लवन ब्लॉक के अध्यक्ष कुर्रे  एवं बनवारी बारवे के नेतृत्व में  अंबेडकर  के प्रतिमा पर माल्यार्पण  करके संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया ।बलौदा बाजार  में युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आनंद  धृतलहरे के नेतृत्व में कलेक्टर प्रांगण में डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा  के समक्ष संविधान दिवस पर बाबा साहब एवं भारतीय संविधान को नमन किया गया ।

पलारी में युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष एवं महासचिव रामचंद्र बर्मन व कृष्णा जांगड़े के नेतृत्व में संविधान दिवस का आयोजन हुआ इसी तरह  प्रदेश भर में भारतीय संविधान लागू होने के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन करके संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को नमन कर भारतीय संविधान में दिए गए संविधानिक अधिकारों के ऊपर प्रकाश डालते हुए  संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों, कर्तव्यों  की रक्षा के लिए संकल्प लिया गया और  भविष्य में भी ऐतिहासिक रूप से भारतीय संविधान दिवस का आयोजन करने  संवैधानिक अधिकारों के प्रति संकल्पित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया । प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एल .एल. कोसले के नेतृत्व में शाम 7:00 बजे मुख्यमंत्री निवास में  मुख्यमंत्री से मुलाकात कर संविधान की पुस्तक भेंट कर संविधान दिवस की बधाई दिया गया ।

उक्त जानकारी संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बंजारे ने देते हुए प्रदेश भर में संविधान दिवस के अवसर पर बेहतर आयोजन के लिए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज एवं समस्त संगठनों के पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किएl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *