जगदलपुर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक के निर्देशानुसार जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. वीके ठाकुर के द्वारा मंगलवार को बकावंड ब्लाक के सेक्टर जैबल के एसएचसी गारेंगा के आश्रित ग्राम छोटे जिराखाल में एनएलईपी कार्यक्रम के अंर्तगत पीड़ित कुष्ठ रोगी और संभावित कुष्ठ रोगियों से भेंटकर उनकी उपचार स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें सतर्कता बरतने सहित निर्धारित दवाइयों का सेवन करने की समझाइश दी। इस दौरान उन्होंने पीड़ित मरीजों को एमडीटी एवं अल्सर कीट प्रदान किया। इन रोगियों में आरएफटी मरीज, उपचारित मरीज एवं ग्रेड-2 डी के मरीज शामिल थे। मरीजों को आवश्यक सलाह सीनियर स्वास्थ्य कार्यकर्ता आरके माली द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला एपीडिमीयॉलाजिस्ट डीके पानीग्राही, एमपीएस एमएल पानीग्राही, एएनएम बी.रेखा नागेश, सीएचओ पल्लवी पटेल और ग्रामीण क्षेत्र के मितानिन उपस्थित थे।