• April 24, 2024 5:55 am

PSBE 8th, 10th Result: पंजाब के इतने स्‍कूलों का रहा 100% रिजल्‍ट, बना ये र‍िकॉर्ड

ByPrompt Times

May 18, 2021

नई दिल्ली l 18-मई-2021 l पंजाब स्कूली शिक्षा बोर्ड ने 8वीं और 10वीं की परीक्षा कर रिजल्ट जारी कर दिया है l इन कक्षाओं का रिजल्ट सतत मूल्यांकन सतत एवं व्यापक मूल्यांकन पद्धति (CCE) से तैयार किया गया है l हालांकि छात्र अपने परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in मंगलवार यानी कल सुबह आठ बजे से चेक कर सकेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, 10वीं कक्षा में इस बार 99.93 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं l इस साल पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठवीं और 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी l

पंजाब बोर्ड अध्यक्ष योगराज ने बताया कि 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 99.93 फीसदी रहा है. उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों का रिजल्ट पिछले 5 दशकों में सर्वाधिक 99.96% रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, 3865 स्कूलों में 10वीं का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है l कुल 3,21,384 छात्रों में से 3,21,163 पास हुए हुए हैं. 8वीं कक्षा में 99.88% छात्र पास हुए हैं कुल 307272 छात्रों में से 3,06,894 पास हुए हुए हैं l

लड़कियां रही हैं फिर से अव्वल

बीते वर्षों की तरह इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा है. हाई स्कूल में 94.94% लड़कियां पास हुई हैं. जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 9.92% रहा है l 8वीं कक्षा में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा l 8वीं में 99.90 फीसदी लड़कियां और 99.86 फीसदी लड़के पास हुए. पिछले वर्ष भी पंजाब बोर्ड ने 10वीं, 5वीं और 8वीं कक्षा के परीक्षार्थियों का रिजल्ट प्री बोर्ड परीक्षा व ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर जारी किया था. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के परीक्षाएं रद्द कर दीं गई थीं l

रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र दे सकेंगे परीक्षा

पंजाब स्कूली शिक्षा बोर्ड द्वारा तैयार किए गए रिजल्ट से जो छात्र संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें लिखित परीक्षा देने का विकल्प दिया गया है l हालांकि ये परीक्षाएं कब होंगी, यह स्पष्ट नहीं है. जो छात्र लिखित परीक्षा देना चाहेंगे, उन्हें अपने स्कूल से संपर्क करना होगा l इसके अलावा बोर्ड से भी संपर्क कर सकते हैं l आठवीं के छात्र किसी भी तरह की जानकारी हासिल करने या सवाल करने के लिए बोर्ड के ईमेल आईडी [email protected] और 10वीं के छात्र matricsecrecy.pseb.punjab.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं l

Source : “News18”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *