• April 19, 2024 3:49 am

राजस्थान में 3 फरवरी से फिर बारिश-20 से ज्यादा शहरों में दिन का पारा 25 डिग्री सेल्सियस के पार; 2-3 दिन से ठंड से राहत

31 जनवरी2022 |   राजस्थान में एक बार फिर 3 फरवरी से बारिश होगी। नए पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में ये परिवर्तन देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 2-3 फरवरी को बादल छाए रहने की संभावना जताई है। गुरुवार को राज्य के उत्तरी भागों में बारिश हो सकती है।

राज्य में बीते 2-3 दिन से लगातार तेज धूप निकलने और उत्तरी हवाओं का असर कम होने से लोगों को सर्दी से राहत मिली है। दिन में अब धूप इतनी तेज रहने लगी है कि लोग ज्यादा समय भी धूप में नहीं बिता पा रहे। जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर, जालोर, सिरोही और बीकानेर समेत अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज हुआ।

1 से 29 जनवरी तक किसी भी शहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक नहीं गया, लेकिन 30 जनवरी को डूंगरपुर में पारा 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस महीने में पहली बार किसी शहर में इतना गर्म दिन रहा। अलवर, गंगानगर, सीकर और हनुमानगढ़ को छोड़कर सभी शहरों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 2-3 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में बादल छाए रहने की संभावना है। 3 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि शेष इलाकों में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
हनुमानगढ़21.73.3
करौली26.34
गंगानगर21.65.8
चित्तौड़गढ़26.96.2
बारां27.36.6
भीलवाड़ा27.46.8
अलवर23.46.4
पिलानी (झुंझुनूं)25.67.7
सीकर24.87.8
उदयपुर28.47.6
चूरू26.57.5
धौलपुर26.57.6
सवाई माधोपुर26.57.2
बूंदी27.49.6
पाली27.89.8
जयपुर2610
नागौर26.310.4
डूंगरपुर30.710.7
फतेहपुर28.510.7
अजमेर27.211.7
कोटा27.711.8
जोधपुर27.311.8
बीकानेर2811.3
टोंक27.511.4
जालोर28.912.8
जैसलमेर27.212.3
सिरोही28.315.8
बाड़मेर29.816.2

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *