• April 19, 2024 4:02 am

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के चौथे दिवस रायपुर शहर ऑटो-ई रिक्शा चालकों का यातायात प्रशिक्षण एवं नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन

By

Jan 22, 2021
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के चौथे दिवस रायपुर शहर ऑटो-ई रिक्शा चालकों का यातायात प्रशिक्षण एवं नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन
  • जिले के ग्राम नवागांव सेक्टर 27 नवा रायपुर में चलाया गया यातायात जन जागरूकता अभियान।

यातायात पुलिस रायपुर दिनांक 22 जनवरी 2021 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के चौथे दिवस दिनांक 21 जनवरी को यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर में संचालित होने वाले ऑटो एवं ई रिक्शा वाहन चालकों का यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया! प्रशिक्षण शिविर के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ नेत्रालय तेलीबांधा के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया!

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के प्रशिक्षण हाल में संपन्न हुआ! यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम को श्री एमआर मंडावी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, श्री सतीश कुमार ठाकुर, श्री कामता सिंह दीवान, श्री एस एस विंध्य राज उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों को अपील किया कि यातायात के नियमों का पालन करते हुए रायपुर शहर के यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाने में रायपुर पुलिस का सहयोग करें!

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रशिक्षक श्री टीके लाल भोई द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित सभी ऑटो चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, साथ ही उपस्थित सभी ई रिक्शा एवं ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करने शपथ दिलाई गई।

इसके अतिरिक्त शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर यातायात के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा यातायात संबंधी पोस्टर पांपलेट वितरण एवं L&T कंपनी के साथ संयुक्त रूप से श्री सतीश कुमार ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के नेतृत्व में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया गया एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अपने परिवार एवं आस-पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने निर्देशित किया गया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के चौथे दिवस आज दिनांक 21 जनवरी 2021 को रायपुर जिले के ग्राम नवागांव सेक्टर 27 नया रायपुर स्थित ग्राम में ग्राम चौपाल का आयोजन कर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए। उक्त ग्राम चौपाल कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री एमआर मंडावी,उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कामता सिंह दीवान श्री एस एस विंध्य राज, थाना प्रभारी यातायात कयाबांधा श्री नरेश कांगे, राखी थाना प्रभारी अशफाक अहमद अंसारी, यातायात प्रशिक्षक श्री टीके लाल भोई द्वारा नागरिकों को यातायात के नियमों को पालन करते हुए वाहन चलाने प्रेरित किया। उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता करने वाले गुड सेमेरिटन (अच्छा मददगार) लोगों को हेलमेट एवं गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *