• April 25, 2024 4:06 pm

राज्यसभा उपचुनाव: 2 अगस्त को जवाहर सरकार के निर्विरोध निर्वाचन की होगा घोषणा

ByPrompt Times

Jul 31, 2021

कोलकाता | 31 जुलाई 2021 | राज्यसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार जवाहर सरकार (Jawhar Sircar) के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा 2 अगस्त को हो सकती है. शुक्रवार को जांच के दौरान उनका नामांकन पत्र वैध पाया गया. इसी के साथ उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा सचिवालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह संसद के ऊपरी सदन के लिए उपचुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी, जिससे प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Former CEO of Prasar Bharat) सरकार के लिए मतदान के बिना चुने जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. दो अगस्त को नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख को जवाहर सरकार को निर्विरोध चुने जाने की आधिकारिक तौर पर घोषणा होने की उम्मीद है. विधानसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि सदन में उम्मीदवार, टीएमसी के मुख्य सचेतक निर्मल घोष और तापस रॉय की मौजूदगी में सरकार के नामांकन पत्रों की आधे घंटे तक जांच की गयी. श्री घोष ने पत्रकारों को बताया कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा सरकार के नामांकन पत्रों को सही क्रम में बताया गया. इस साल की शुरुआत में टीएमसी के पूर्व नेता दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे से राज्यसभा की सीट खाली हुई थी.

इस सीट के लिए 9 अगस्त को उपचुनाव कराया जाना निर्धारित किया गया है. प्रसार भारती के पूर्व सीईओ ने 28 जुलाई को टीएमसी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. टीएमसी ने अपनी उम्मीदवारी ये घोषणा करते हुए कहा था, ‘सरकार ने लगभग 42 साल सार्वजनिक सेवा में बिताये हैं. उनके योगदान से हमें अपने देश की और भी बेहतर सेवा करने में मदद मिलेगी.’

विधानसभा में विपक्ष के नेता, बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भाजपा त्रिवेदी द्वारा खाली की गयी राज्यसभा सीट के लिए किसी भी उम्मीदवार को नामित नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह फैसला किया है कि हम अपना उम्मीदवार नहीं देंगे, क्योंकि इस चुनाव के परिणाम के बारे में सभी को पहले से ही पता है.

Source;- “प्रभात खबर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *