• April 19, 2024 3:25 pm

गुजरात की रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी अब राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी, देश में पहली बार शिक्षण संस्था को राष्ट्रीय दर्जा

ByPrompt Times

Sep 23, 2020
गुजरात की रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी अब राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी, देश में पहली बार शिक्षण संस्था को राष्ट्रीय दर्जा

अहमदाबादगुजरात की रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी (आरएसयू) अब राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी कहलाएगी। इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान कर दिया गया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने लोकसभा में राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी बिल-2020 पेश किया था, जिसे पारित भी कर दिया गया। जिसमें आरएसयू को राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी बना दिया गया।

आरएसयू अब राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी

राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी देते हुए गुजरात के गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने बताया कि, राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने व इस क्षेत्र में भी शिक्षा के अवसर बढ़ाने हेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी। इसी यूनिवर्सिटी को अब सरकार के सरकार के प्रयासों के चलते राष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाया गया है। ये गुजरात के लिए गौरव की बात है।

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है

बता दें कि, लोकसभा में लाए गए उक्त विधेयक के माध्यम से गुजरात के गांधीनगर जिले के दहेगाम स्थित लवाड गांव में कार्यान्वित रक्षाशक्ति युनिवर्सिटी को अब राष्ट्रीय रक्षा युनिवर्सिटी के तौर पर अपग्रेड किया गया है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में काम कर रही एक शिक्षा संस्था को इस प्रकार का राष्ट्रीय दर्जा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *