• April 26, 2024 12:39 am

जमीन विवाद में हुई रांची के वकील की हत्‍या, SIT ने दो संदिग्‍धों को लिया हिरासत में

ByPrompt Times

Jul 27, 2021

27-जुलाई-2021 | रांची सिविल कोर्ट के वकील मनोज कुमार झा की सोमवार को तमाड़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे की वजह फिलहाल जमीन विवाद बतायी जा रही है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अधिवक्ता रांची के बहुबाजार स्थित चटर्जी कंपाउंड में रहते थे। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता जेवियर संस्था के लीगल एडवाइजर थे। संस्था की ओर से तमाड़ के रड़गांव में एक कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। इस जमीन पर स्थानीय कुछ लोगों के साथ संस्था का विवाद भी चल रहा है। इसी बीच संस्था ने कॉलेज के निर्माण कार्य की देखरेख की जिम्मेवारी अधिवक्ता को दी थी। वह रांची से सोमवार को निर्माण कार्य देखने के लिए पहुंचे थे। इसी क्रम में रड़गांव सड़क किनारे कार लगाकर अपने चालक रफीक अंसारी के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार, इंस्पेक्टर रमेश कुमार, थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा के अलावा दो जिंदा गोली भी बरामद की है। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एफएसएल की टीम भी पहुंची

घटना की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम घटनास्थल और उसके आसपास से कुछ चीजों को जब्त कर अपने साथ ले गई।

एसएसपी ने किया एसआईटी का गठन

अधिवक्ता की हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने मामले की जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया है। बुंडू एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की गई एसआईटी में आसपास के थानेदारों को भी शामिल किया गया है। एसएसपी ने निर्देश दिया है कि मामले का जल्द उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार करें।

Source;-“हिन्दुस्तान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *