• April 26, 2024 5:04 am

यूपी TET में रिकॉर्ड 21.62 लाख आवेदन-28 नवंबर को प्रदेशभर में होगी परीक्षा, दो शिफ्ट में होगी परीक्षा- 2019 से 5 लाख बड़े आवेदन

30 अक्टूबर 2021 | प्रदेश के प्राइमरी और हायर प्राइमरी स्कूलों में टीचर्स की जॉब के लिए अनिवार्य हो चुकी यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP TET) 28 नवंबर 2021 को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए इस बार रिकॉर्ड आवेदन आए हैं। प्राइमरी और हायर प्राइमरी लेवल की परीक्षा को मिलाकर कुल 21,62,287 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

इतनी ज्यादा संख्या में आवेदन आने के बाद ‘परीक्षा नियामक प्राधिका कार्यालय’ ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण शुरू कर दिया गया है।

2 शिफ्ट में होगी परीक्षा
प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक की नियुक्ति के लिए यूपीटीईटी परीक्षा, 28 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

7 अक्टूबर को शुरू हुआ था आवेदन
परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव संजय उपाध्याय ने बताया कि यूपी TET-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर 2021 से शुरू हुए थे। इसमें रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 25 अक्टूबर तय थी। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में संदीप मिश्रा और 4 अन्य ने याचिका दायर कर NIOS (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग) से DLED कोर्स पास करने वालों को भी शामिल करने की मांग की। याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने 22 अक्टूबर को आदेश दिया कि NIOS से डीएलएड ट्रेनिंग प्राप्त अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने दिया जाए। इसके बाद आवेदन की डेट एक दिन और बढ़ाई गई थी।

2019 में आए थे 16 लाख आवेदन
हर साल यूपी में लाखों की संख्या में महिला और पुरुष अभ्यर्थी यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में भाग लेते हैं। कोरोना महामारी के कारण 2020 में परीक्षा नहीं हुई। 2019 में करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी।

शिक्षक पात्रता परीक्षा में माइनस मार्किंग नहीं होगी।

क्यों जरूरी है टीईटी पास करना ?
ऐसे प्रतियोगी जो उत्तर प्रदेश के जूनियर और प्राइमरी स्कूलों में टीचर बनना चाहते हैं, उनके लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना अनिवार्य है। जुलाई 2011 में पहली बार निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE) लागू किया गया था। इस अधिनियम के लागू होने के बाद पहली बार 12 नवंबर 2011 को यूपी में टीईटी की परीक्षा हुई।

राइट टू चिल्ड्रेन टू फ्री एंड कॉम्पलसरी एजुकेशन एक्ट 2000 के अंतर्गत सेक्शन-23 (1) में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता रखने वाला उम्मीदवार ही सरकारी विद्यालयों में बतौर शिक्षक के रूप कार्य करने का पात्र माना जाएगा। इसलिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना अनिवार्य कर दिया।

परीक्षा के कुछ खास प्वाइंट्स

  • यूपी के प्राइमरी और हायर प्राइमरी गवर्नमेंट स्कूलों में टीचर के रूप में भर्ती होने के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
  • UP TET के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective) टाइप के पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 नंबर निर्धारित है।
  • यूपी टीईटी में किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होती, यानी प्रश्न गलत होने पर नंबर नहीं कटते हैं।
  • यूपी टेट का प्रथम प्रश्नपत्र ऐसे कैंडीडेट्स के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।
  • पहले पेपर में पांच विषय शामिल हैं। इनमें बाल विकास, भाषा प्रथम- हिंदी, भाषा द्वितीय- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत, गणित, पर्यावरण अध्ययन शामिल हैं। सभी में 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • सेकेंड पेपर ऐसे कैंडीडेट्स के लिए होता है जो कक्षा 6 से 8 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।
  • सेकेंड पेपर में चार विषय हैं। इनमें बाल विकास, भाषा प्रथम- हिंदी, द्वितीय भाषा- अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत और गणित/ विज्ञान, सामाजिक अध्ययन शामिल हैं।
  • चौथे विषय के लिए 60 अंक और बाकी के लिए 30 प्रश्न और 30 अंक मिलेंगे।
  • जो व्यक्ति कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 दोनों में भाग्य आजमाना चाहता है, उन्हें दोनों परीक्षा देनी होगी।
  • परीक्षा अवधि 2.30 घंटे की होगी। प्रश्नों की संख्या और अंक 150 निर्धारित किए गए हैं।

परीक्षा में अब एक माह का समय, ऐसे करें तैयारी

  • सबसे पहले पाठ्यक्रम को अच्छे से देखें, विषयों को टॉपिक के महत्व के हिसाब से लिखें।
  • परीक्षा में केवल एक माह शेष है, लिहाजा अपना लक्ष्य बनाकर पढ़ें।
  • लेटेस्ट और सही स्टडी मैटीरियल चुनें, यूपी टेट के टेस्ट मॉडल पेपर को हल करें।
  • नोट्स बनाकर पढ़ें, परीक्षा के अखिरी दिनों में इन्हें रिवाइज करें।
  • आखिरी समय में कुछ नया पढ़ने से बचें, इससे कोई फायदा नहीं होता है।
  • लंबा सिलेबस है, लिहाजा टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें।
  • रोजाना नया पढ़ें और एक दिन पहले का पढ़ा रिवाइज करते रहें।
  • अपने को फिट और हेल्दी रखने के लिए हल्का व्यायाम करें, हेल्दी भोजन लें।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *