• April 19, 2024 11:10 pm

मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, चिदंबरम का तंज- काश पीएम अपना बर्थडे रोज मनाते

ByPrompt Times

Sep 18, 2021

18-सितम्बर-2021 | पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने ट्वीट कर पूछा है कि बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए पीएम के जन्मदिन के इंतजार क्यों? पी चिदंबरम ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और केंद्र पर निशाना साधा है. पीएम मोदी (PM Modi) के जन्मदिन (Birthday) के मौके पर देशभर में बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने केंद्र को घेरा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने ट्वीट कर पूछा है कि बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए पीएम के जन्मदिन के इंतजार क्यों? पी चिदंबरम ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है, ‘खुश और आभारी हूं कि कल (शुक्रवार) को 2.5 करोड़ वैक्सीन डोजदी गईं लेकिन ऐसा करने के लिए पीएम के जन्मदिन का इंतजार क्यों किया गया?मान लीजिए कि पीएम का जन्मदिन 31 दिसंबर को होता तो क्या 2.5 करोड़ वैक्सीनेशन साल के अंतिम दिन ही होता? वैक्सीनेशन बर्थडे पर केक काटने जैसा नहीं है. वैक्सीन एक कार्यक्रम, एक प्रक्रिया है. इसकी रफ्तार रोजाना बढ़ाए जाने की जरूरत है, केवल जन्मदिन पर ऐसा नहीं होना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि एक तिहाई वस्यक आबादी को अब भी वैक्सीन की पहली डोज दी जानी बाकी है. केवल 21 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं. एक अन्यअन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘बीजेपी शासित राज्य- यूपी,एमपी, गुजरात और कर्नाटक पीएम के जन्मदिन पर ‘परफॉर्म’ करते हैं और रोजाना के औसत से ज्यादा वैक्सीन लगाते हैं. लेकिन अन्य दिनों ये ‘नॉन परफॉर्मिंग’ होते हैं. काश पीएम अपना जन्मदिन हर दिन मनाते.पी चिदंबरम के अलावा राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘और दिन भी 2.1 करोड़ वैक्सीनेशन का इंतजार है, देश को वैक्सीनेशन की इसी रफ्तार की जरूरत है.’ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश ने वैक्सीनेशन अभियान में नया रिकॉर्ड कायम किया. एक दिन में पहली बार ढाई करोड़ से अधिक कोरोना के टीके लगाए गए. देर रात देश में ढाई करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया गया. इससे पहले रात नौ बजकर नौ मिनट पर देश ने सवा दो … करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा छू लिया था. इस अहम उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीकाकरण की संख्या पर हर भारतीय को गर्व है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *