बालोद । वन विभाग के अंतर्गत बालोद एवं दुर्ग वनमण्डल के लिए वनरक्षक के कुल 20 पदों पर भर्ती हेतु भर्ती प्रक्रिया जिला मुख्यालय बालोद के स्व.सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आज से प्रारंभ हो गया है। भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु आज अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनूप विश्वास ने आज स्व.सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में पहुँचकर भर्ती प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वनमण्डलाधिकारी श्री बीएस सरोटे ने बताया कि भर्ती-प्रक्रिया के अंतर्गत के आज पहले दिन परीक्षण हेतु कुल 05 पालियों में 2500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। इसके अंतर्गत प्रत्येक पालियों में 500-500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। भर्ती प्रक्रिया सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक अलग-अलग पालियों में संपन्न किया गया। आज आयोजित भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 1513 महिला अभ्यर्थियों में कुल 410 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इसी तरह पुरुष वर्ग केे कुल 987 अभ्यर्थियों में से 269 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक अभ्यर्थियों के लिए 200 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद आदि गतिविधियां आयोजित की गई। भर्ती प्रक्रिया संपूर्ण प्रक्रिया वनमण्डलाधिकारी बी एस सरोटे के निर्देशन एवं देखरेख में संपन्न किया जा रहा है। इस दौरान वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कर्मचारीगण उपस्थित थे।