• April 25, 2024 1:53 am

 खाद्य तेल की कीमतें 15 रुपये घटाएं, सरकार ने दिया कंपनियों को निर्देश

ByADMIN

Jul 8, 2022

8 जुलाई 2022 सरकार ने प्रमुख खाद्य तेल निर्माताओं को तेल के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में तत्काल प्रभाव से 15 रुपये की कमी करने का निर्देश दिया है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने यह भी कहा है कि निर्माताओं द्वारा वितरकों को जो तेल आपूर्ति किया जाता है, उसकी भी कीमत तत्काल प्रभाव से घटाई जाए ताकि इसका लाभ ग्राहकों को मिल सके। खाद्य तेल संघों के साथ हुई बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आयातित खाद्य तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें कम हो रही हैं, इसलिए घरेलू खाद्य तेल उद्योग को यह सुनिश्चित करना होगा कि देश में भी इनकी कीमतें कम हों। बता दें कि एक दिन पहले मदर डेयरी ने सोयाबीन, राइस ब्रान तेल की कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है। कीमतों में कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (पाली पैक) की कीमत 194 रुपये घटकर 180 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। धारा रिफाइंड राइसब्रान आयल (पाली पैक) के मामले में कीमत 194 रुपये प्रति लीटर से घटकर 185 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

Source;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *